News Nation Bharat
झारखंडराज्य

वोकेशनल कोर्स बी सी ए के प्रसादी प्रसाद कुशवाहा, के बी कॉलेज बेरमो ने यू जी सी नेट जून 2024 पास की

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

के बी कॉलेज बेरमो में बी सी ए विभाग में 2009 से कार्यरत सहायक प्राध्यापक पी पी कुशवाहा ने एम सी ए विषय में यू जी सी नेट 2024 परीक्षा सहायक प्राध्यापक एवं पी एच डी के लिए पास किया। इनका स्कोर कुल तीन सौ अंक में 174 आया है अर्थात इन्होंने 89.20 परसेंटाइल लाकर के बी कॉलेज बेरमो का मान बढ़ाया है।

दिग्वार गांव, मांडू, जिला रामगढ़, झारखंड राज्य के निवासी प्रसादी प्रसाद कुशवाहा के माता पिता समेत ग्रामीणों ने बधाई दी है।

कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, प्रो इंचार्ज सह वोकेशनल कोर्स के कोऑर्डिनेटर प्रो गोपाल प्रजापति, डा अरुण कुमार रॉय महतो, डा साजन भारती, डा आर पी पी सिंह, डा प्रभाकर कुमार, प्रो सुनीता कुमारी , रविंद्र कुमार दास, सदन राम, रवि यादविंधु, मो साजिद आदि ने इनकी सफलता हेतु बधाई दी है और उज्जवल भविष्य की कामना किए हैं।

पंद्रह वर्ष से लगातार बी सी ए विभाग को शिक्षक के रूप में स्थापित किए हुए थे। अब यू जी सी योग्यता के अनुरुप अपने को स्थापित करके गुणवत्ता पूर्ण पढाई देने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। के बी कॉलेज बेरमो का इन्होंने अपनी सफलता से मान बढ़ाया है।

Related posts

गंगा दशहरा के अवसर पर देवनद-दामोदर महोत्सव का किया गया आयोजन

News Desk

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर बैठक संपन्न

Manisha Kumari

बीएंडके एरिया में सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

Manisha Kumari

Leave a Comment