News Nation Bharat
झारखंडराज्य

कथारा आफिसर्स क्लब में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

कथारा स्थित सीसीएल आफिसर्स क्लब में सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कथारा जीएम संजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि कर्मयोगियो की तारीफ नही उनकी पूजा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आप खुश नसीब है कि आप स्वास्थ्य रहते हुए सेवानिवृत्त हो रहे हैं इसे बरकरार रखे। उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा सेवानिवृत्त के बाद मिलने वाले मोटी राशि को काउंसलिंग के माध्यम से सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि आप जब तक जीवित है तब तक पैसे की जरूरत पड़ती है ऐसे में पैसा अपने पास हमेशा रखे। कार्यक्रम के दौरान ही सेवानिवृत्त कर्मियों को उपहार आदि के अलावे माला पहना, अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सेवानिवृत्त हुए 28 कर्मचारियों के अलावे कथारा एरिया के एसीसी सदस्यगण पीके जायसवाल, कामोद प्रसाद, राजू स्वामी, शमशूल हक, बालगोविंद मंडल, एकबाल अहमद, नजाम अंसारी, विजय कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित थे। जबकि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सीसीएल कथारा एरिया मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार तथा संचालन अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर जीएम श्री कुमार के अलावे एसओपी जयंत कुमार, गुरु प्रसाद मंडल, सीपी तिवारी विनोद कुमार, कथारा वाशरी पीओ विजय कुमार, डीके सिंह आदि उपस्थित थे। मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तमाम सेवानिवृत्त कर्मियों के जीवन की दुसरी पाली की शुभकामना दी तथा सेवानिवृत्त कर्मियों को सलाह देते हुए कहा कि कल से आप सेवानिवृत्त हो रहे हैं अब आपको कंपनी मे काम करने जाना होगा ऐसे में अब आपके सामने स्वास्थ्य रहने की चुनौती होगा अगर आप स्वास्थ्य रहेगे तभी आप कंपनी द्वारा दिया जाने लाभ ले सकेंगे। ऐसे में आप स्वास्थ्य रहने के जीवन में व्यस्त रहे चाहे समाजसेवा, धार्मिक कार्य, योगा आदि मे व्यस्त रहे। कथारा जीएम द्वारा एक सराहनीय कार्य की सभी वक्ताओं ने तारीफ करते हुए कहा कि जीएम श्री कुमार द्वारा जो काउंसलिंग के माध्यम से सेवानिवृत्त कर्मियों के पैसे सुरक्षित रखने का काम किया है।

सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी इस प्रकार हैं

कमला देवी, जगदीश मुंडा, महेश रविदास, ऐनूल हक, शिवा गोसाई, शिव प्रसाद साहू, राजेंद्र कुमार, प्रकाश दुसाद, सुरेश नोनिया, राम प्रकाश कुमार, मो सिराज अंसारी, संजया, अर्जुन राम, प्रकाश, सुंदर लाल, दशरथ दुसाद, कौशिक गोप, मोती लाल केवट, सरजू पासवान, मो सलाउद्दीन, पी सूर्यनारायण, इमामुल हक, तुला राम सतनामी, निरंजन विश्वकर्मा, चिददी मुंडा, गौरी लाल यादव, बासमती देवी आदि के नाम शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों को दिपावली, छठ आदि सभी त्योहारों की बधाई देने के साथ-साथ वोटिंग के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया।

Related posts

कोनार नदी के तट पर निर्माणाधीन इंटेक वेल में भारी अनियमितता

Manisha Kumari

अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री चंपतराय पहुंचे रायबरेली

News Desk

आकाशीय बिजली से एक किशोर की दर्दनाक मौत, बकरियां भी आई चपेट में

News Desk

Leave a Comment