News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बेरमो अनुमंडलीय अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु 190 मरीजों ने कराया निशुल्क जांच

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

फुसरो मे बेरमो चैम्बर ऑफ कामर्स के तत्वावधान में फुसरो निर्मल महतो चौक स्थित बेरमो अनुमंडलीय अस्पताल में रविवार को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे शिविर का उद्घाटन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन, डाँ.एस कुमार, डाँ. आरोफिल शेख, डाँ.राजेश कुमार डाँ.मेहराब आलम, बेरमो चैम्बर ऑफ कामर्स के कार्यकारी अध्यक्ष पिन्टू सिंह, आर.उनेश, महारूद्र सिंह, दिनेश सिंह, सुशांत राईका ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। यहां डॉ. एम आलम ने शिविर में आये 190 महिला पुरुष मरीजों के आंखों की जांच किया। जिसमे 81 लोगो में मोतियाबिंद के लक्षण पाये गये। इनमें 81 मरीजों को 10 नवंबर को हाजी ए आर मेमोरियल आंख अस्पताल कथारा में ऑपरेशन किया जायेगा। अध्यक्ष आर. उनेश ने सभी अतिथियो को बुके देकर स्वागत किया तथा शिविर के डॉक्टर को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। कहा कि बेरमो चैम्बर ऑफ कामर्स हमेशा यहां के गरीब व असहाय लोगों की सेवा में कार्य करता है। जिसके तहत निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। कहा कि रविवार को जाँच के बाद सभी 81 मरीजों को ऑपरेशन के लिए फुसरो अस्पताल से कथारा पहुँचाया जाएगा।

Related posts

पंकज सिंह हत्याकांड : हत्यारोपियों ने नीरज सिंह को दी जान से मारने की धमकी

News

आकाश शैक्षिक सेवाएं लिमिटेड कांके शाखा (कांके रोड) में नए केंद्र का उदघाटन

PRIYA SINGH

तेनुघाट जवाहर नवोदय विद्यालय में चल रहे पांच दिवसीय चलचित्र, रंगमंच, मीडिया और सृजनात्मक साहित्य कार्यशाला का समापन

Manisha Kumari

Leave a Comment