रविंद्र पांडेय अपने कार्यकाल में अपना सम्पत्ति बनाने का काम किए है : जयमंगल
रिपोर्ट : अविनाश कुमार
बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने जन आशीर्वाद कार्यक्रम के तहत नप क्षेत्र के ढोरी ग्राउंड के पास स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में जनसंपर्क अभियान चलाया। यहां निरंकारी सत्संग परिवार के लोग विधायक श्री सिंह को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। यहां उन्होंने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों को जाती, धर्म, समुदाय, पार्टी और माटी से ऊपर उठ कर काम करना होगा। विधायक और सांसद का चुनाव विकास नीति पर करें। पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एनडीए प्रत्याशी का रविंद्र पांडेय के द्वारा मुझे डकैत बोला जाता है, पर मैं अभी भी अपने पिता के सरकारी क्वार्टर में रहता हूं। पांडेय जी अपने कार्यकाल में बहुत सारा प्रॉपर्टी खरीदे है। उनका फुसरो में अपना तीन मंजिला आवास है। भूत बंगला को खरीदा है। एक हाइवा से 750 हाइवा कर खरीद लिए है। चंद्रपुरा में सिनेमा हॉल, चास में केएम मेमोरियल अस्पताल, टुंडी में 50 एकड़ में बोर्डिंग स्कूल, औरंगाबाद में 500 एकड़ जमीन और होटल का निर्माण किए है। किसने अपना साम्राज्य खड़ा किया है ये बेरमो की जनता जानती है। कहा कि मैने विधायक मद से भाजपा के कार्यकर्ताओं के भावना को समझते हुए पंडित दिन दयाल चौक में दिन दयाल जी की उनकी प्रतिमा स्थापित किया। वो पांच बार सांसद थे, पर उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं के भावना को नहीं समझे। ऐसे तो उन्होंने कोई विकास कार्य नहीं किए। अगर कुछ किए भी है तो क्या वो अपने निजी मद से किए है। उन्होंने पांच बार सांसद रहते कोई विकास का कार्य नहीं किए। उनका विकास केए मेमोरियल अस्पताल, सिनेमा हॉल, होटल, भूत बंगला, बोर्डिंग स्कूल, पेट्रोल पंप, बैंकेट हॉल में दिखाता है। 2012 में बेरमो में जब विकट परिस्थिति आया था तो ये सांसद रहते हुए उसे नहीं बचाया, बल्कि उस समय स्व राजेंद्र प्रसाद, कांग्रेस, जेएमएम, आरजेडी, वाम दल ने बचाने का काम किया है। जनता जब-जब कंफ्यूज हुई है तब तब पांडेय जी ने उनका फायदा उठाया है। पांडेय जी विगत वर्ष नमामि गंगे के कार्यक्रम में मेरी कार्यों की सराहना कर रहे थे, पर अब विरोध कर रहे हैं जनता सब देख रही है। कहा कि पांडेय जी कहते कि जब मैं जीत कर आऊंगा तो अनूप सिंह के ऊपर जांच करवाएंगे, तो मैं बता देना चाहता हूं कि मैं भी जीतता हूं तो उन पर जांच करवाऊंगा। कहा कि पांडेय जी को इस बार टिकट नहीं मिलता तो दूसरे दल में जाने का सोच सकते थे। उन्हें डर है कि उनके यहां सीबीआई या ईडी का रेड न हो जाए। मेरे यहां इनकम टैक्स का रेड में अधिकारियों को कुछ नहीं मिला। मैं दो दो नॉमिनेशन किया, कही एक करोड़ का जिक्र नहीं किया और ना मेरा नॉमिनेशन रद्द हुआ। मेरा जो संपत्ति है उसका ही जिक्र किया। कहा कि इस बार फिर से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी।

मौके पर संत निरंकारी सत्संग परिवार के फुसरो मुखी रामचंद्र घांसी, बीरबल राम, अनिल बावरी, उमा हरि, दामोदर विश्वकर्मा, सहदेव हरि, आशा देवी, फूलमती देवी, रेणु देवी, बच्चन राम, बीरबल रविदास, संतोष साव मुन्ना घाँसी आदि मौजूद थे।