News Nation Bharat
चुनाव 2025झारखंडराज्य

जयराम महतो की पार्टी JKLM के प्रत्याशी ने थामा JMM का दामन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से जयराम महतो की पार्टी जेकेएलएम से टिकट लेकर गढ़वा विधानसभा से चुनाव मैदान में कूदे विधायक प्रत्यासी रमकंडा निवासी सोनू यादव अब झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया। झामुमो प्रत्यासी मिथलेश कुमार ठाकुर ने माला पहनाकर पार्टी में शामिल कराया. उल्लेखनीय है कि गढ़वा जिला परिषद उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव के पुत्र सोनू, चुनाव से पूर्व राजद से जुड़े रहे, लेकिन गढ़वा में चुनाव लड़ने की जिद के कारण उन्होंने जेकेएलएम से टिकट लेकर प्रत्यासी के रूप में चुनाव मैदान में कूद गये। लेकिन मतदान से एक सप्ताह पहले झामुमो में शामिल हो गये। इसके अलावे राष्ट्रीय समानता दल के पूर्व लोकसभा प्रत्यासी ब्रजेश तुरी भी शामिल हुए। गढ़वा विधायक सह मंत्री व झामुमो के प्रत्याशी मिथलेश कुमार ठाकुर के नीति सिद्धान्त से प्रभावित होकर उन्होंने झामुमो का दामन थामा। बताया गया कि गढ़वा का विकास की चर्चा पूरे झारखण्ड में है। विकास पुरुष के साथ मिलकर गढ़वा को और आगे बढ़ाया जायेगा। कहा कि जितना विकास इन पांच वर्षों में हुआ है, वह किसी से संभव नही है।

विदित हो कि विधानसभा चुनाव से कुछ माह पहले तक झारखंड मुक्ति मोर्चा में रहे जिला परिसद उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने झामुमो से दूरी बना ली थी। वहीं सपा प्रत्यासी गिरिनाथ सिंह की परिवर्तन यात्रा में भाग लेकर वोट का ध्रुवीकरण करना शुरू किया। ऐसे में झामुमो ने उनसे स्पष्टीकरण भी पूछा. वहीं अभी तक वे सपा प्रत्याशी के साथ चुनाव प्रचार अभियान में लगे हैं, लेकिन इसी बीच उनके बेटे का झामुमो ज्वाइन करने से गढ़वा की राजनीति गरमा गई है।

Related posts

कथारा वाशरी गेट को जाम कर महिलायें कर रही है विरोध प्रदर्शन

Manisha Kumari

गुड्डू मास्टर का कम्पोजिट विद्यालय लोदीपुर में हुआ सम्मान

Manisha Kumari

पति-पत्नी के आपसी विवाद में पति ने लगाई फांसी, हालत गंभीर, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

Manisha Kumari

Leave a Comment