News Nation Bharat
चुनाव 2025झारखंडराज्य

हटिया में इस बार बदलाव करें : अजय नाथ शाहदेव

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

लंबे समय से हटिया विधानसभा क्षेत्र बदहाल है। लोग समस्याओं से त्रस्त होकर त्राहिमाम कर रहे हैं। इस बार जुमलेबाजी के चक्कर में न पड़ें और कांग्रेस के पक्ष में वोट करें और इंडिया गठबंधन की सरकार दोबारा बनाएं।

उक्त बातें हटिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ने आज जनसंपर्क और पदयात्रा करने के दौरान शाहदेव ने कहा कि लोकप्रिय हेमंत सरकार ने आम जनता को अनेक योजनाओं के साथ काफी राहत दिया है। हटिया की जनता भी इस बार हटिया में बदलाव चाहती है और दोबारा गठबंधन की सरकार चाहती है।

श्री शाहदेव ने कहा कि मंइयां सम्मान योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ी पहल है। अगले महीने यानी कि दिसंबर से यह राशि 2500 होने जा रही है। 200 यूनिट फ्री बिजली से लोगों को महंगाई में काफी राहत मिली है। आप सब किसी के जुमले और झांसा में न फंसिएगा नहीं तो हेमंत सरकार के सारे लोकप्रिय और जनप्रिय योजना को खत्म कर दिया जाएगा। यहां बहुत सारे बहुरुपिए घूम रहे हैं जो न जाने कहां कहां से आएं और यहां हवाबाजी कर रहें हैं।

आप सब मतदाताओं से अनुरोध है कि वोट का चोट देकर हटिया में बदलाव करें। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके एक एक वोट पर मैं खरा उतरुंगा।

श्री शाहदेव ने आज बनहोरा, बड़ा घाघरा,कुसई, डोरंडा, नेपाल हाउस, कडरू न्यू एजी कालोनी, हरमू, विद्यानगर, गंगानगर, यमुनानगर और हेसल में पदयात्रा और बैठक कर लोगों से जनसंपर्क किया। उनके साथ काफी संख्या में युवा कार्यकर्ता, समर्थक और गठबंधन दलों के साथी उपस्थित थे।

Related posts

राहुल गांधी की न्याय यात्रा में उमड़ा जन सैलाब, परीक्षाओं को लेकर सरकार को घेरा

Manisha Kumari

बार-बार धंस रही मानक विहीन बनाई गई मनिका रोड की सड़क, जिम्मेदारों पर उठ रहे सवाल

PRIYA SINGH

21वीं पशुधन गणना 2024 की बैठक नोडल पदाधिकारी डॉ.अजय कुमार डॉ.सुजाता मुखर्जी के द्वारा की गई

Manisha Kumari

Leave a Comment