अपने मत का प्रयोग कर मजबूत सरकार बनाए : ईओ
रिपोर्ट : अविनाश कुमार

नगर परिषद फुसरो द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। इसमें मुख्य रूप से अंचल अधिकारी-सह-सहायक निर्वाची पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह उपस्थित रहे। कैंडल मार्च में नगर परिषद फुसरो के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन नगर परिषद के कर्मी सहित फुसरो के कई व्यवसाई उपस्थित रहे। कैंडल मार्च के पूर्व मतदान को लेकर उपस्थित तमाम लोगों ने शपथ ली। कैंडल मार्च नगर परिषद फुसरो कार्यालय से फुसरो ओवर ब्रिज से होते हुए नगर परिषद कार्यालय आकर समाप्त किया हुआ। कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव में सभी लोगों को अपने मत का प्रयोग करे। जिससे एक मजबूत सरकार बनेगी। इस बार शत प्रतिशत मतदान हो इसे लेकर लोगों के बीच जाकर जागरूक करने का कार्य कर रहे है। ताकि सभी लोग अपने मत का प्रयोग कर सकें। बेरमो चैम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष आर उनेश ने कहा कि सभी लोग अपने मत का प्रयोग कर मजबूत सरकार बनाने का काम करे। मौके पर मुख्य रूप से नप के सिटी मैनेजर कुमार निशांत, जेई सागर प्रसाद, गाजी एमडी हसन तथा हितेश कुमार, कर्मी राजीव रंजन कुमार, शंकर कुमार, देबोजित कुमार, मनीषा कुजुर, रवि कुमार, अजमेरी कुमार, व्यवसाई संतोष श्रीवास्तव, राजू बुकिया, सूरज मित्तल, सुशांत राइका, मिराज गुडविल, सूरज कुमार सिन्हा, अनिल गुप्ता, विकास कुमार वर्मा, आशुतोष सिंह, डॉक्टर प्रेम प्रकाश, सफाई कर्मी छोटू कुमार, धीरज कुमार, राजू हांडी, इंद्र राम, सुदर्शन राम, आनंद राम, रोशन कुमार, सावन डोम, सुरेंद्र राम, ज्योति कुमार, महेश राम सहित कई लोग उपस्थित थे।










