रिपोर्ट : अविनाश कुमार
बेरमो प्रखण्ड के अधीन सीसीएल ढोरी के अमलो परियोजना में बेरमो अंचल अधिकारी-सह-सहायक निर्वाची पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। श्री सिंह ने आगामी विधानसभा निर्वाचन, 2024 के सफल आयोजन एवं अधिक से अधिक मतदान हेतु परियोजना में कार्यरत मजदुर भाईयों एवं बहनों के बीच पहुँच कर 20 नवम्बर को मतदान दिवस के दिन अपने-अपने मतदान केन्द्रों में मत का प्रयोग करने की अपील की। इस दौरान उपस्थित सीसीएल के सभी कर्मियों तथा पदाधिकारियों से भी आग्रह किया कि वे अपने परिवार के सभी व्यस्क सदस्यों के साथ मतदान करें। इस जागरूकता कार्यक्रम में प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी, निर्वाचन कोषांग, बेरमो प्रखण्ड एवं अन्य प्रखण्ड एवं अंचल के कर्मी उपस्थित रहे।

अंचल अधिकारी ने कोयला परियोजना में कार्य कर रहे मजदुरों के साथ किया सहयोग
अंचल अधिकारी-सह-सहायक निर्वाची पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत सीसीएल ढोरी परियोजना के एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना के खदान में कोयला उठाव कर रहे मजदुरों पर जब उनकी नजर पड़ी तो वे उनके पास गये। उन्होंने कोयला उठाव एवं उनके कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जाना। इस दौरान उनके द्वारा एक मजदुर के कोयला टोकरी को उठा कर लोड भी किया। उपस्थित मजदुर को न सिर्फ मतदाता जागरूकता के बारे में उन्होनें बताया बल्कि उचित मजदुरी एवं हक अधिकार के बारे में भी अंचल अधिकारी ने मजदुरों को बताया।