रायबरेली में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां तेज रफ्तार डम्फर चालक ने एक बाइक सवार को कुचल दिया है। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई हेतु भेज दिया। आपको बता दे कि आज दिनांक 12 नवंबर 2024 दिन मंगलवार को समय करीब 3:00 बजे रायबरेली जनपद के गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मलिक मऊ चौबारा के पास सिरसा मार्ग पर तेज रफ्तार डंफर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें सरेनी थाना क्षेत्र के बसावनखेड़ा निवासी लाल बहादुर यादव उम्र 64 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई है।घटना के बाद डंफर चालक डंफर लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची गुरबख्श गांठ थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई हेतु भेज दिया है और फरार डंफर चालक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं घटना के बाद पहुंचे मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।