News Nation Bharat
चुनाव 2025झारखंडराज्य

मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप कोषांग की टीम पहुंची आरके महिला कॉलेज

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

विधानसभा चुनाव-2024 में मतदाता भागीदारी बढ़ाने, नैतिक मतदान एवं निर्वाचन संबंधी जागरूकता संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गिरिडीह जिले के आरके महिला कॉलेज में स्वीप कोषांग के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। आरके महिला कॉलेज में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य वहां के युवा मतदाताओं को जागरूक करना तथा उन्हें मतदान के महत्व, निर्वाचन प्रणाली, वोटर हेल्प लाइन ऐप, 1950, सुविधा ऐप, सी-विजिल ऐप व निर्वाचन से संबंधित अन्य जानकारी उपलब्ध कराना है, साथ ही युवा मतदाताओं के माध्यम से उनके पैरेंट्स को भी जागरूक करने का प्रयास करना है। इस दौरान मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मतदाता प्रतिज्ञा शपथ, क्विज प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित की। जहां मतदाताओं के बीच मतदाता प्रतिज्ञा शपथ पाठ कराया गया। साथ ही सभी लोगों से लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की गई। साथ ही सभी से 20 नवंबर को मतदान करने की अपील किया गया। मौके पर सभी को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्हें शपथ दिलाई गई कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, साथ ही अपने घरों व आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगे, साथ ही उन्हें अपने स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने लिए अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया।

मौके पर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, डॉ सुमन कुमार, एस्पिरेशनल ब्लॉक फेलो, रितेश कुमार, सहयोगी पदाधिकारी के रूप में नीलम कुमारी, किरण कुमारी समेत स्वीप कोषांग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

रिटायर्ड प्रधानाध्यापक की भूमिधरी जमीन पर दबंगों द्वारा किया जा रहा कब्जा, डीएम से की शिकायत

Manisha Kumari

फुसरो युवा व्यवसायी संघ ने क्षतिग्रस्त डिवाइडर की करवाई मरम्मती

Manisha Kumari

रांची IMD ने किया अलर्ट जारी, अगले 3 दिनों में बदल सकता है झारखण्ड का मौसम

Manisha Kumari

Leave a Comment