रिपोर्ट : अभिषेक वर्मा
बदायूँ /यूपी : जनपद की कोतवाली दातागंज मे एसएसपी बदायूँ डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, एसओजी प्रभारी रहने के साथ साथ कई बड़े कोतवाली थानों मे रहे इंस्पेक्टर गौरव कुमार बिश्नोई को कोतवाली दातागंज का प्रभारी बना कर कमान सौपी है। गत समय पहले कोतवाली दातागंज का चार्ज ग्रहण कर कोतवाली के पुलिसकर्मियों का परिचय करने के साथ ही कोतवाली का जायजा लेते हुए, कोतवाली क्षेत्र की जानकारी हासिल कर महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए स्थापित पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों से बैठक कर विचार विमर्श कर कई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण, शराब तस्करों पर शिकंजा, शांति व्यवस्था क़ायम रखना व नागरिकों के बीच पुलिस की बेहतर कार्य कुशलता प्रस्तुत करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। वही दातागंज प्रभारी इंस्पेक्टर गौरव कुमार बिश्नोई के दातागंज कोतवाली में तैनात होने पर उनको दातागंज नगर क्षेत्र में चीता मोटर बाइक से गश्त करते देखा जा रहा है। वही बताते चले कि दातागंज कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर गौरव कुमार बिश्नोई दातागंज, बदायूँ मे तैनाती के दौरान एक बड़े क्राइम के मामले के चलते इनके द्वारा तत्काल एनकाउंटर करने को लेकर कई बड़े अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नेताओं, व्यापारियों द्वारा सम्मानित किया गया था। इनके तैनाती से क्राइम मे कमी आती दिख रही है, प्रतिदिन टीम के साथ इनके द्वारा पैदल गश्त करने से व्यापारी खुद को पूर्णता सुरक्षित महसूस कर रहा है। हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा से वार्ता करने के दौरान दातागंज कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर गौरव कुमार बिश्नोई ने कहा कि क्षेत्र में अमन शांति बनाए रखने का हर संभव प्रयास करेंगे एवं अपराधिक घटनाओं पर पुर्णतः लगाम लगायेंगे, क्राइम करने वाले या तो क्राइम छोड़ दें, क्राइम करना दिमाग़ से निकाल दे, नहीं तो उनके लिए एक ही जगह है, वह जगह सबको पता है।