रिपोर्ट : अविनाश कुमार
असम के मुख्यमंत्री और झारखंड चुनाव के सह प्रभारी हिमंता विश्व सरमा ने शनिवार को बेरमो विधानसभा क्षेत्र जैनामोड़ के बाघडीह मैदान मे आयोजित एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हेमंत सरकार एक योजनाबद्ध तरीके से बंग्लादेश घुसपैठिए को झारखंड मे बसा रही है। घुसपैठिए जाली आधार कार्ड बनवाकर मतदाता पहचान पत्र बनवा रहे और आदिवासी बेटियो को लव जिहाद में फंसाकर शादी कर रहे है और घर्म परिवर्तन करा रहे है।सरकार की जनगणना मे 1991 मे 23 लाख की अबादी थी जिसमे 20 लाख हिन्दु अबादी थी। आज 9 प्रतिशत से बढ़कर 36 प्रतिशत हो गई है। जबकि आदिवासी की अबादी 44 प्रतिशत से घटकर 26 प्रतिशत हो गई है। उन्होने कहा कि झारखंड की लोगो को गंभीर स्थिति को घ्यान मे रखकर मतदान करना है।


राज्य में एक ऐसी सरकार बनाना है जो रोटी, बेटी और माटी की रक्षा कर सकता है। उन्होंने कहा कि झारखंड के लोगों को अच्छी तरह से बात समझ में आ गई है और वह तुष्टीकरण वाली सरकार को उखाड फेंकने की मन बना चुकी है। हिमंत विश्व शर्मा ने लोगों से अपील की सभी 20 नवंबर को कमल छाप पर बटन दबाकर बेरमो के भाजपा प्रत्याशी रविंद्र कुमार पांडे को भारी बहुमत से विजय बनाएं।










