News Nation Bharat
चुनाव 2025झारखंडराज्य

विधानसभा चुनाव 2024 : ड्राई रन का हुआ आयोजन, मतगणना की तैयारी पूरी, प्रातः8 बजे से शुरू होगी मतों की गिनती

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

23 नवंबर को होने वाली मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गयी है। शुक्रवार को पलामू जिले के विभिन्न विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन, उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, नगर आयुक्त जावेद हुसैन, सभी आरओ समेत विभिन्न पदाधिकारियों की मौजूदगी में काउंटिंग का ड्राईरन का आयोजन किया गया। इसके पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रंजन ने गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज स्थित व्रज गृह व मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान ब्रैकेडिंग, पंडाल व अन्य सुविधाओं का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम, काउंटिंग हॉल तक जाने वाले रास्ते, मीडिया सेंटर, मेडिकल सेंटर, खाने का स्टॉल व मतगणना कक्ष के कमरों की विभिन्न सुविधाओं का भी अवलोकन किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर से जारी प्रवेश पत्र के माध्यम से ही मतगणना केंद्र पर प्रवेश कराया जायेगा। मतगणना केंद्र में तैनात मजिस्ट्रेट व्यक्ति की पहचान पत्र की सत्यता की जांच करने के पश्चात ही उसे एंट्री करायेंगे। तीन स्तर पर जांच होने के पश्चात कोई भी व्यक्ति मतदान केंद्र में अनुमति कर सकेगा। मतगणना से जुड़े कर्मियों सहायकों व पर्यवेक्षकों को 23 नवंबर की सुबह 5 बजे से रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है। ज्ञातव्य है कि पलामू जिला अंतर्गत कुल 5 विधानसभा क्षेत्र की मतगणना हेतु 96 टेबल बनाये गये हैं। वहीं पोस्टल बैलट के माध्यम से प्राप्त मतों की गणना हेतु 40 टेबल( प्रत्येक विधानसभा 8) बनाये गये हैं।

प्रत्याशियों पर रहेगी एफएसटी की पैनी नज़र, आर्म्स लहराने पर होगी कार्रवाई : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

23 नवंबर को होने वाले मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल पर इंटरनेट व बिजली की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। कल मतगणना कर्मियों का रेंडमाइजेशन के पश्चात टेबल का निर्धारण कर लिया जायेगा, जिसके बाद मतों की गणना की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशियों पर एफएसटी की पैनी नज़र रहेगी। किसी भी कीमत पर अनलॉफूल एक्टिविटी को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। हार-जीत चुनावी प्रक्रिया का अंग है,इसे इसी रूप में देखा जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि विजय जुलूस में आर्म्स लहराने या हर्ष फायरिंग करने पर संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।

Related posts

पुलिस ने पशु तस्करी करने वाले तस्करों का भंडाफोड, तीन गिरफ्तार

PRIYA SINGH

बोकारो की लड़की ने फुसरो के दामोदर नदी में कूदकर दी जान

News Desk

फुसरो पटेल चौक में मनाई गई महाराणा प्रताप की जयंती

Manisha Kumari

Leave a Comment