News Nation Bharat
झारखंडराज्य

फुसरो नगर परिषद कार्यालय मे संविधान दिवस पर शपथ दिलाया गया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : आकाश कुमार निराला  

फुसरो नगर परिषद कार्यालय मे  संविधान दिवस हर्षोल्लास के साथ  मनाया गया सर्व प्रथम संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर शुरुआत किया गया। नगर परिषद के प्रशासक राजीव रंजन ने कहा संविधान क्या है इसका इतिहास से पहले समझना होगा कि संविधान क्या है यह सबको एक स्थान देता है यह भेदभाव किसी से नहीं करता है। कहा भारत के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर ने भारतीय संविधान के रूप में दुनिया का सबसे बड़ा संविधान बनाकर तैयार किये। यह विश्व मे सबसे बड़ा संविधान माना जाता है जिसमे 448 अनुच्छेद 12 अनुसूचियाँ और 94 संसोधन शामिल हैं इसको बनाने में 2 वर्ष 11 माह और 18 दिन का समय लगा था। 29 अगस्त 1947 को भारत के संविधान सभा का मसौदा तैयार करने वाली समिति की स्थापना की गई थी इसके अध्यक्ष डॉ भीमराव अम्बेडकर की नियुक्ति हुई थी। 26 नवम्बर 1950 को भारत का संविधान लागू होने से पहले आज ही के दिन 26 नवम्बर 1949 को इसे अपनाया था। संविधान सभा के सदस्यों ने पहला सेशन 9 दिसम्बर 1947 को आयोजित किया था जिसमें संविधान सभा के 207 सदस्य के कमिटि के अध्यक्ष डॉ भीमराव अंबेडकर ही थे। अंत मे संविधान के प्रस्तावना पढा और सभी को संविधान की शपथ दिलाई डॉ भीमराव अम्बेडकर के अनुयायियों ने संविधान जिंदाबाद और बाबा साहब अमर रहे के जयकारे व नारों से सभा गुंज उठा। मौके पर कनीय अभियंता राजेश प्रसाद गुप्ता, कर्मी प्रधान सहायक हरेंद्र कुमार,  राजीव रंजन कुमार, पंकज अग्रहरि, सुजीत कुमार, शंकर कुमार, दिव्यांश मिश्रा, मनीषा कुजूर, सपना देवी, मंजू देवी, रवि कुमार अजमेरी लाल आदि मौजूद थे।

Related posts

कुलपति अंग्रेजी विभाग में आज शुरू करेंगी “माई कैंपस, माई प्राइड, माई रिस्पॉन्सिबिलिटी” पहल

Manisha Kumari

ड्रग्स लेना ‘कूल’ नहीं, देश के युवाओं में बढ़ती नशे की लत पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता

Manisha Kumari

बेरमो विघायक ने किया ढ़ोरी बस्ती तालाब का नवीकरण एवं सौन्दर्यीकरण का शिलान्यास

News Desk

Leave a Comment