News Nation Bharat
झारखंडराज्य

संविधान दिवस पर शिशु विकास विधालय मे विधार्थियों के बीच पढ़ा गया संविधान की मुल प्रस्तावना

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

26 नवम्बर मंगलवार को बेरमो अनुमंडल के शिशु विकास विधालय, संडे बाजार में संविधान दिवस पर संविधान के मुल प्रस्तावना को विद्यार्थियों के बीच पढ़ा गया। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अफजल अनीस ने विद्यालय पहुंच कर प्रात: प्रार्थना सभा के बाद स्वंय से पढ़कर  बच्चों को संविधान के मुल प्रस्तावना को पढ़वाया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि भारत के स्वाधीनता के बाद जिस संविधान सभा का गठन हुआ था, उसने 26 नवम्बर 1949 को  आकार ले  लिया था। इसमें तब कुल 395 अनुच्छेद, आठ अनुसूचियों के साथ ही 22 भाग थे। जबकि वर्तमान में 448 अनुच्छेद, 12 तथा अनुसूचियों के साथ 25 भाग हैं। इसी संविधान को 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। इस दिवस  को  सम्पूर्ण भारत में स्वाधीनता दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह एक राष्ट्रीय पर्व है।
मौके पर कई शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद थे।

Related posts

कार्मेल स्कूल में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

News Desk

धनबाद : नेहरू युवा क्लब रामनगर में त्रिदिवसीय फुटबाल खेल का समापन

Manisha Kumari

22 जून को रांची में आजसू पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में चंद्रपुरा प्रखंड से सैकड़ों कार्यकता होंगे शामिल : कमलेश महतो

PRIYA SINGH

Leave a Comment