News Nation Bharat
झारखंडराज्य

करोड़ों रुपए के चारागाह की जमीन पर किए गए कब्जे को प्रशासन ने हटवाया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में डीएम के निर्देश पर सदर तहसील प्रशासन ने भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। यहां बेस कीमती जमीन पर किए गए अवैध रूप से कब्जे को जिला प्रशासन ने पहुंच कर खाली कराया है और दोबारा कब्जा न किए जाने की चेतावनी भी दी गई है। आपको बता दे कि आज दिनांक 27 नवंबर 2024 दिन बुधवार को  रायबरेली जनपद के सदर तहसील के अंतर्गत आने वाले, अमावा ब्लाक के सिधौना गांव में चारागाह की 19 बीघा जमीन पर अवैध रूप से कबजेदारों द्वारा कब्जा कर लिया गया था। जिसकी कीमत करोड़ों रुपए में आंकी गई है। ग्रामीणों की शिकायत पर जिला प्रशासन की टीम ने पहुंचकर अवैध कब्जे को खाली करवाया है। उप जिला अधिकारी प्रफुल्ल शर्मा ने बताया कि, ग्रामीणों द्वारा मिली शिकायत की थी कि गाटा संख्या 2086 जो राजस्व अभिलेखों में चरागाह के रूप में दर्ज है, जो 19 बीघा जमीन है। इस जमीन को खाली करवाया गया है। जमीन को अवैध कबजेदारों से मुक्त करते हुए विधिक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और चेतावनी दी गई है कि अगर दोबारा कब्जा किया तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Related posts

राज्य के अन्य जिलों की तरह अब धनबाद जिला में भी संथाल समाज के प्रधानों को राज्य सरकार की ओर से मिलेगी सम्मान राशि

News Desk

रामचंद्रपुर ग्राम निवासी मां बेटे ने ग्राम प्रधान द्वारा फर्जी मुकदमा दर्ज करवाने व जान से मारने की धमकी दिए जाने को लेकर पीड़ितों ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

News Desk

गंगा में नहाने गए तीन युवक डूबे

News Desk

Leave a Comment