रायबरेली : नाली सफाई के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है। घटना के दौरान विपक्षियों ने फावड़े से महिला की आंख पर चोट करते हुए आंख को फोड़ दिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर गंभीरता को देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। मामला रायबरेली जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरे पांडियन का पुरवा गांव का है। जहां पर रहने वाली उमा पत्नी राम लाल 48 वर्ष का अपने पड़ोसी रामकरण से नाली सफाई को लेकर विवाद हो गया था। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि तू तो मैं की लड़ाई में इतना तूल पकड़ कि विपक्षियों ने हावड़ा से महिला के चेहरे पर वार कर दिया जिससे महिला की आंख फूट गई है । जिसको इलाज के लिए सीएचसी बछरावां में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टर ने रायबरेली के जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए घायल महिला को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है । वहीं परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए एक मुख्य के आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है।
पूरे मामले को लेकर थाना अध्यक्ष शिवगढ़ श्याम कुमार पाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया है और पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ सुसंगीत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए मुख्य आरोपी रामकरण को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है ।