News Nation Bharat
झारखंडराज्य

कांग्रेस कोटे से मंत्रीमंडल में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह को मिले स्थान : हरेंद्र

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन ढ़ोरी क्षेत्रीय कमिटि की एक बैठक ढ़ोरी 5 नंबर स्थित यूनियन कार्यालय में ढ़ोरी एरिया अध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद सिंह, सचिव शिवनंदन चौहान और कांग्रेस बेरमो प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया ने कहा कि राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस( इंटक) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, इंडियन नेशनल माइंस वर्कर फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, झारखंड प्रदेश इंटक के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह के शानदार जीत के लिए बेरमो कोयलांचल क्षेत्र के मजदूर, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, अल्पसंख्यक सहित बेरमो विधान सभा क्षेत्र की जनता के प्रति आभार प्रकट किया गया। इंडिया गठबंधन के सामूहिक प्रयास की जीत है। हेमंत सोरेन के कुशल नेतृत्व और कुमार जयमंगल सिंह के कठिन मेहनत का प्रतिफल है। कुमार जय मंगल के कुशल नेतृत्व में बेरमो की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को जो पांच बार सांसद रहे को तीसरे स्थान पर पहुंचाने का काम किया। धन्यवाद देते हैं और विश्वास दिलाते हैं कि कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह के बुद्धिमत्ता पूर्ण कार्यकलाप से इंडिया गठबंधन के सहयोग से बेरमो विधानसभा के चहमुखी विकास के लिए हेमंत जी के नेतृत्व में वह अपने को ईमानदारी से समर्पित रहते हुए कार्य करेंगे। हमारी यूनियन कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड्गे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी से अपील करती है कि वह कांग्रेस कोटे से विधायक कुमार जय मंगल (अनूप सिंह) को झारखंड राज्य के मंत्रिमंडल में उचित स्थान देने का काम करें ताकि इंडिया गठबंधन के नीतियों के तहत झारखंड राज्य के मजदूरो, महिलाओं, किसानो, नौजवानों की आवाज को एक नई ताकत मिल सके।

बैठक में यूनियन की मजबूती पर बोल दिया गया, साथ ही साथ एरिया के सभी कमेटी में यूनियन के प्रतिनिधि को बैठने की अनुमति दी जाए। मौके पर राजेश्वर सिंह, बृज बिहारी पांडेय, उत्तम सिंह, मुरारी प्रसाद सिंह, गणेश मल्लाह, जयराम सिंह, परवेज अख्तर, महफूज आलम, प्रदीप सिंह, नारायण महतो, प्रमोद कुमार सिंह, रवि शंकर ठाकुर, मोहम्मद कलीमुद्दीन, श्रीकांत मिश्रा, युधिष्ठिर सिंह, आनंद विश्वकर्मा, निमाई मंडल, लक्ष्मण साहू, संतोष सिंह ,शशांक शेखर, अभिषेक कुमार सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

Related posts

सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत जिले में कार्यवाही जारी

Manisha Kumari

चैती छठ: खरना संपन्न, रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य की होगी आराधना

Manisha Kumari

रायबरेली : सांड के हमले से युवती की हुई मौत को लेकर प्रियंका गांधी के ट्वीट ने मचाया हड़कप

News Desk

Leave a Comment