यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का एक दिवसीय अभिकर्ता सम्मेलन फुसरो स्थित ऑपरेटिंग कार्यालय में संपन्न हुआ
रिपोर्ट : अविनाश कुमार
कृष्ण कुमार चांडक को बोकारो मंडल में सर्वाधिक प्रीमियम करने रीजनल मैनेजर अनिर्बन कुमार गायन ने प्रशस्ति पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया। चांडक ने बताया की बोकारो मंडल अंतर्गत फुसरो, चास,बोकारो, रामगढ़, जामताड़ा कार्यालयों में कार्यरत सभी अभिकर्ताओं से ज्यादा बीमा प्रीमियम करने पर ये सम्मान मिला है, इसके लिए मैं अपने सभी सम्मानित ग्राहकों को धन्यवाद देता हूं।
उपस्थित अभिकर्ताओं को संबोधित करते हुए रीजनल मैनेजर अनिर्बन गायन ने कहा की आने वाले समय में बहुत सारे परिवर्तन होने वाले है जिससे की बीमाधारको को अधिक से अधिक सुविधा मिल सकेगी। समय के अनुकूल कंपनी ने साइबर फ्रॉड के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए साइबर सुरक्षा बीमा की शुरुआत की है, कंपनी का लक्ष्य है की हर घर हर चीज का बीमा होना चाहिए, इसके लिए हमारे अभिकर्ता लोगो के बीच जाकर उन्हें पॉलिसी के बारे में बताए उन्हे जागरूक करे, साथ ही कहा की लोगो को स्वास्थ्य बीमा जरूर कराना चाहिए जिससे की अचानक होने वाली बीमारियों के खर्च के बोझ से बच सके। फुसरो माइक्रो इंचार्ज रविषेक आनंद ने कहा की बीमा सभी को जरूरी है और सभी तरह का बीमा यूनाइटेड इंडिया में उपलब्ध है, लोगो को जागरूक हो कर अपनी जरूरतों के अनुरूप बीमा कराना चाहिए। कार्यक्रम को फुसरो माइक्रो इंचार्ज रविषेक आनंद, राजेश रौशन ने संबोधित किया। इस अवसर पर, फुसरो माइक्रो इंचार्ज रविशेक आनन्द, अभिकर्त्ता कृष्ण कुमार चांडक, उत्पल गोस्वामी, निरल कुमार, रंजीत कुमार, सुनील केवट तथा अन्य उपस्थित थे।