News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

कन्नौज में लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा 8 की मौत कई घायल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

यूपी के कन्नौज के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर आज दोपहर हुये दर्दनाक हादसे में डबल डेकर स्लीपर बस खाई में जा गिरी। हादसे में बस में सवार 8 से यात्रियों की मौत हो गयी और 40 से ज्यादा लोग घायल हुये हैं। बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी, बताते हैं की तेज रफ्तार बस आगे चल रहे यूपीडा के पानी छिड़कने वाले टैंकर टकराकर पलटी है। बस ड्राइवर की नींद के कारण भरी दोपहर यह दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे के बाद ही मौके से निकल रहे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने अपना काफिला रुकवाकर घायलों को बस से निकलवा यूपीडा सहित जिले के अलाधिकारियों को हादसे की सूचना दी। कन्नौज के सकरावा थाना क्षेत्र के औरैया बॉर्डर पर मिश्राबाद गांव के पास हुये हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ व कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद हैं। एसपी में बताया की हादसे में 8 लोगों की मौत हुईं है और 19 यात्री घायल हुये हैं। मृतकों व घायलों में ज्यादातर, लखनऊ व उसके आसपास जिलों के रहने वाले हैं, जो दिल्ली रोजगार के लिये जा रहे थे। कन्नौज डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ला, एसपी अमित कुमार आनंद और तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत मौके पर मौजूद है और घायलों को अस्पताल पहुंचवाने में जुटे रहे। सभी घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

Related posts

प्राइवेट पार्ट व पैर जलने पर युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल कराया गया भर्ती

Manisha Kumari

सुशासन दल के अध्यक्ष को निमंत्रण देने पहुचे जनमत के प्रधान प्रवक्ता

News Desk

पुलिस की संरक्षण में रातों रात काटे गए खेत में खड़े दर्जनों पेड़

Manisha Kumari

Leave a Comment