News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सीसीएल गोविंदपुर फेज दो खुली खदान में मनाया गया खान सुरक्षा सप्ताह

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बोकारो थर्मल स्थित सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के गोबिंदपुर फेज दो खुली खदान में सोमवार को वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कथारा महा प्रबंधक संजय कुमार मौजूद थे। समारोह में स्वागत भाषण परियोजना के पीओ एके तिवारी ने देते हुए कहा कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सुरक्षा की जो भी मापदंड निधार्रित किये गये हैं उसे हर हाल में पूरा करना चाहिए। वही बताते चले कि गोविंदपुर के उक्त परियोजना को सुरक्षित उत्पादन के लिए पहले भी तीन बार पुरस्कृत किया गया है जो कि काफी सराहनीय है और यह दर्शाता है कि सुरक्षित वातावरण में उत्पादन कर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। मुख्य अतिथि महा प्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि कोयला का उत्पादन में हमेशा सुरक्षा का ख्याल रखा जाना चाहिए। काम के समय सभी कामगारों एवं अधिकारियों की सोच सकारात्मक होनी चाहिए मजदूर द्वारा भूल करने पर उसका खामियाजा कंपनी एवं देश को उठाना पड़ता है। जेबीसीसीआई सदस्य लखन लाल महतो ने कहा कि जब हम सुरक्षित रहेंगे तो खदान भी सुरक्षित रहेगा। तभी हम उत्पादन भी कर सकेंगे। समारोह की अध्यक्षता पीओ एके तिवारी ने किया। समारोह में अधिकारियों सहित सैकड़ों मजदूर मौजूद रहें।

Related posts

बोकारो : संविदा कर्मचारियों ने नियोजन की मांग को लेकर किया आमरण अनशन

News Desk

रायबरेली : कासगंज की महिला अधिवक्ता की हुई हत्या को लेकर किया गया प्रदर्शन

News Desk

बोकारो थर्मल संत पॉल मॉर्डन स्कूल की शिक्षिका सरिता सिन्हा को विशिष्ट शिक्षिक पुरस्कार से सम्मानित…

News Desk

Leave a Comment