News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

ROZANA सबसे तेज ! घर तक !”रोज़ाना रूरल कॉमर्स स्टार्टअप ने सुपर स्टोर का उद्घाटन किया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में कोतवाली नगर क्षेत्र के जेल रोड़ पर आज दिनांक 12-12-24 को प्रोफेसर सिद्धार्थ शंकर पूर्व विधायक, (जेएनयू) से पीएचडी, रायबरेली जनपद जेल रोड में स्थित रोजाना सुपर बाज़ार के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित हुये,सिद्धार्थ शंकर द्वारा रोजाना स्टोर का फीता काट कर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर उद्घाटन किया गया। रोजाना के निदेशक अद्वैत विक्रम सिंह द्वारा बताया गया की रोजाना भारत की सबसे तेजी से बढ़ती ग्रामीण ई-कॉमर्स कंपनी है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली 70-80% आबादी को ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा देने के लिए समर्पित है। रोजाना वर्तमान मे मुख्यतः उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा राज्य में परिचालित है। उत्तर प्रदेश के 10 जनपदो के 100 विकासखंडों के 15,000 से अधिक गांवों में परिचालन के साथ दिन प्रति दिन अपने आयामो को बढ़ा रहा है।

इसी क्रम में रोजाना का सुपर बाजार रायबरेली में खोला गया है जिसमे किराने के सामान, फुटवेयर, घरेलू सभी समान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है। जहां कस्टमर आकार अपनी पसंद का समान क्रय कर सकते है, साथ ही रोजाना इन एप के माध्यम से घर से ऑर्डर बुक कर अपने उत्पादों को फ्री डिलिवरी के साथ मांगा सकते है। समान की डिलिवरी दूरी के अनुसार 15 मिनट से लेकर एक घंटे में डिलीवर किया जाता है। सिद्धार्थ शंकर द्वारा कहा गया कि रोजाना अब ग्रामीण यूपी में 1000 से अधिक लोगों को रोजगार देता है.और 15000 से अधिक ग्रामीण स्तर के उद्यमियों के साथ काम करता है, जिनमें ज्यादातर महिलाएं है, ताकि 10 लाख से अधिक परिवारों को उत्पाद पहुंचाए जा सकें। रोजाना जैसी कंपनियों को समर्थन देना यूपी सरकार का प्राथमिक फोकस है। ऐसी कंपनियां ग्रामीण भारत में आर्थिक विकास और रोजगार सृजन में मदद करेंगी।

रोजाना द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय विक्रेताओं, कारीगरों और उद्यमियों को एक मंच प्रदान करने का कार्य कर रहा है साथ ही स्वयं सहता समूह की महिलाओ को रोजगार एवं उनके उत्पादो को बाज़ार उपलब्ध कराता है यह एक सराहनीय प्रयास है इससे रायबरेली क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा एवं रोजगार के नये अवसर युवाओ को मिलेगे।

Related posts

इंदौर : समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने अभिनय कला कार्य करताओ को सम्बोधित किया

News Desk

रजरप्पा मे ऊर्जा रत्न के रूप में माइनिंग सुपरवाएजर के मूर्ति का अनावरण

Manisha Kumari

मनीरामपुर शारदा नहर की झाड़ियों में फंसकर घंटों तैरती रही लाश, देर से पहुंची पुलिस

News Desk

Leave a Comment