News Nation Bharat
मध्य प्रदेशराज्य

देवास रोड एक्सीडेंट : पुल पर टकराई 2 बाइक, 4 फीट नीचे गिरी पत्नी, इंदौर पहुंचने से पहले हो गया हादसा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

देवास : मध्य प्रदेश के देवास जिले में बड़ी दुर्घटना हुई। एबी रोड पर रामनगर और विकास नगर के बीच बने फ्लाइओवर पर भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे में एक दंपति की मौके पर मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया।

बताया जा रहा है कि गाड़ी आमने-सामने टकरा गई. बताया जा रहा है कि दंपति शहजाद पटेल, उसकी पत्नी शहजाद बी इंदौर की ओर से आ रहे थे, जिनकी अन्य युवक आकाश जो कि सामने से आ रहा था टक्कर हो गई. उस दौरान महिला शहजाद बी 4 फीट उछल कर ब्रिज से नीचे गिर गई. घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहां दंपति को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे युवक को इंदौर इलाज के लिए भेजा गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक रामनगर और विकास नगर के बीच बने 2 किलोमीटर के फ्लाइओवर पर 2 बाइकों की आमने-सामने भिड़त हो गई. दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक में पीछे बैठी महिला ब्रिज से नीचे जा गिरी. मृतक शहजाद पटेल और पत्नी शहजाद बी पत्थरमंडला इलाके के रहने वाले थे, जो इंदौर पत्थर मुंडला से पोलाय की ओर जा रहे थे.

पुलिस कर रही मामले की जांच

बताया जा रहा के पुल पर आमने-सामने 2 बाइक की टक्कर हो गई. शहजाद भीषण हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए और तो वहीं उनकी पत्नी शहजाद बी 4 फीट उछल कर ब्रिज से नीचे गिर गई. नीचे गिरने के कारण महिला को गंभीर चोंट आई. वहीं दूसरी ओर से बाइक पर आ रहे आकाश भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. वो आष्टा से इंदौर की ओर जा रहा थे. घायल आकाश को इंदौर रेफर कर दिया गया. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर जिला अस्पताल के डॉक्टर ने दंपति को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल औद्योगिक पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related posts

जिला जेल इन्दौर में कैदियों के साथ हो रहा है अमानीय बर्ताव

Manisha Kumari

टंडवा में धुमधाम से चित्रांशों ने मनाया चित्रगुप्त त्यौहार

Manisha Kumari

मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने सुनीं लोगों की समस्याएं, शीघ्र निस्तारण का दिया निर्देश

Manisha Kumari

Leave a Comment