News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

भवानी पेपर मिल कर्मचारी भुखमरी की कगार में, भुगतान ना होने से नाराज कर्मचारियों ने गेट पर किया उग्र प्रर्दशन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली : बुधवार को आईटीआई निकट भवानी पेपर मिल के पूर्व कर्मचारियों ने अपने भुगतान व ईपीएफ की मांग को लेकर मिल के गेट पर प्रदर्शन किया। यह मिल कई वर्षो से बंद है। बताया जा रहा है कि जल्द ही दोबारा चलने जा रही है। नए मलिक आरके चौधरी का कहना है कि पेपर मिल भ्रमण करने आए थे तो कर्मचारियों ने मलिक से मिलने पर उन्होने मौखिक आश्वाश्न दिया था की पेपर मिल चालू होन से पहले आप सभी का भुगतान कर दिया जायेगा। कर्मचारी नेता महेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया की लगभग तीन सौ कर्मचारियो का वेतन और ईपीएफ के रूपये भी नही मिले। हम सब कई वर्षो से भटक रहे। अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई और कल भी कमचारी डीएम से मिले उन्होने भी सिर्फ आसवाश्न दिया। आज जीएम से मिलने पर बताया गया कि आपकी सारी बात जल्द ही मालिक को बता देंगे। प्रर्दशन में हरिशचंद्र सिंह, राम मिलन, शिव सागर, केदारनाथ, आनंद कुमार, सतीश कुमार, राम सजीवन, चंद्रपाल, जगन्नाथ यादव, सुखराज, ललई यादव, चंद्र प्रकाश तिवारी आदि रहे।

Related posts

मुर्गा – मीट के दो दुकानदारो में हुई मारपीट, तीन घायल

Manisha Kumari

डीएसपी व एसडीपीओ के नेतृत्व में तेनुघाट जेल में छापेमारी

Manisha Kumari

गोपालीचक एसटीजी में ओबी डम्प से महिला हुई घायल

Manisha Kumari

Leave a Comment