बाबा अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर लोगों ने किये विरोध प्रदर्शन

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

कथारा कोलियरी परियोजना कार्यालय के समक्ष बाबा साहेब अम्बेडकर के प्रतिमा के समीप रविवार को अम्बेडकर बुद्धा सोसाइटी ऑफ इंडिया के तत्वाधान में सत्रह दिसम्बर को संसद भवन में गृहमंत्री अमित शाह के मनुवादी बयान पर जोरदार विरोध प्रदर्शन एवं नारे बाजी किया गया। सर्वप्रथम बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण की गयी। इस मौके पर बीएसपी नेता छोटन राम ने कहा कि अमित शाह संसद भवन में बाबा साहेब को अपमान जनक भाषा का प्रयोग किया वह घोर निंदनीय है इस बात के लिए अमित शाह को पद मुक्त कर देना चाहिए यदि उन्हें स्वर्ग प्यारा है तो छोड़ देना चाहिए इस नर्क रूपी दुनिया को उन्हें हमलोग के लिए नर्क छोड़ दे हमलोग झेल लेगें इस नर्क को। आगे कहा कि बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर को मानने वाला भारत ही नही बल्कि 152 देश इनके भगवान के तरह पूजते है। बाबा साहेब का अपमान हम दलित परिवार के लोग नही सहगें। यदि केंद्र सरकार इस पर करवाई नही किया तो हमलोग इसका ऐतिहासिक विरोध करते हुये रोड़ पर उतरेगें।130 दलित संसद चुप्पी साधे हुये इन्हें जरा भी शर्म नाम का चीज है नही है। ऐसे सांसद को सांसद का सदस्यता छोड़ देना चाहिए। मौके पर रमेश पासवान, रविन्द्र कुमार दास, कालेश्वर रविदास, आरकेएमयू क्षेत्रीय सचिव विल्सन बब्लू फ्रांसिस,सदन राम, रामप्रसाद राम, प्रो गोपाल प्रजापति, विजय राम, गनील रविदास, रोहित राम, राजन कुमार आदि कई उपस्थित थे।

Other Latest News

Leave a Comment