टुंडी अंचल सह प्रखंड कार्यालय में चौकीदार परीक्षा का एडमिट कार्ड वितरण शुरू

रिपोर्ट : नित्यानंद मंडल

टुंडी अंचल सह प्रखंड कार्यालय से चौकीदार परीक्षा का एडमिट कार्ड का वितरण पूर्वी टुंडी के अंचल अधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल और टुंडी के अंचलाधिकारी जितेंद्र पद की देखरेख में बुधवार से शुरू किया गया। इसे गुरुवार को भी जारी रखा जाएगा। धनबाद जिला के वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी दी गई है। टुंडी के अंचलाधिकारी ने बताया कि 29 दिसंबर को जिले के विभिन्न सेंटरों पर चौकीदार परीक्षा आयोजित की जा रही है। उन्होंने इस परीक्षा में शामिल होने वाले टुंडी और पूर्वी टुंडी अंचल क्षेत्र के अभ्यर्थियों से अपना एडमिट कार्ड अंचल कार्यालय से प्राप्त कर लेने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि एडमिट कार्ड लेने के लिए अभ्यर्थी अपने साथ अपना आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र अवश्य रखें। इसके साथ ही अभ्यर्थी को स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय में अपने अंगूठा का निशान एवं उनके हस्ताक्षर भी करने हैं, ताकि अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की परीक्षा में परेशानी नहीं हो सके।

Other Latest News

Leave a Comment