News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

सभासदों ने रिटायर बाबू के हस्तक्षेप पर उठाए सवाल, मुख्यमंत्री से की शिकायत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

आदर्श नगर पंचायत परसदेपुर में सेवा निवृत्त रिटायर बाबू हरिश्चंद्र के कार्यालय कार्यों में हस्तक्षेप को लेकर सभासदों ने कड़ा विरोध जताया है। नगर पंचायत के आधा दर्जन सभासदों ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर रिटायर बाबू के कार्यालय में कामकाज को लेकर गंभीर आपत्ति दर्ज कराई है। सभासद प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय में गृह कर निर्धारण रजिस्टर समेत अन्य गोपनीय दस्तावेज रखे जाते हैं, जो अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इन दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ होने पर गरीब जनता को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। संदीप मोदनवाल कंचन जायसवाल ज्ञानमती तारादेवी जगदीश प्रसाद कमल ने बताया कार्यालय की जिम्मेदारी किसी बाहरी व्यक्ति को सौंपना न केवल अनुचित है, बल्कि खतरनाक भी। सभासदों ने मांग की है कि रिटायर बाबू को कार्यालय के कार्यों से तत्काल रोका जाए और कार्यालय की जिम्मेदारी किसी सरकारी बाबू को सौंपी जाए। इस संबंध में सभी सभासदों ने उच्चाधिकारियों और अधिशासी अधिकारी को भी पत्र भेजा है। सभासदों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो वे मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस मुद्दे को सीधे उनके समक्ष उठाएंगे। सभासदों का कहना है कि नगर पंचायत में पारदर्शिता और जनता के हितों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाना आवश्यक है। वहीं अधिशाषी अधिकारी निमिषा भारद्वाज ने बताया कि हरिश्चंद्र बाबू को विधिक सलाहकार के रूप में आवश्यकता पड़ने पर बुलाया जाता है। इस मुद्दे ने नगर पंचायत परसदेपुर में शासन-प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले पर क्या कार्रवाई करता है और जनता के विश्वास को कैसे कायम रखता है।

Related posts

सत्यनारायण दुर्गा मंदिर में अष्टमंगला पूजा में महाप्रसाद खिचड़ी का वितरण

Manisha Kumari

गिरिडीह : “स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम को लेकर नगर विकास व आवास विभाग, झारखंड सरकार के द्वारा एक्टिविटी कैलेंडर जारी किया गया है

News Desk

अनिल अग्रवाल के अथक प्रयास से पुत्र अभिषेक कुमार की हुई वतन वापसी : पुष्पा देवी

Manisha Kumari

Leave a Comment