News Nation Bharat
झारखंडराज्य

नया रोड फुसरो की शराब दुकान में मूल्य से अधिक दर पर ब्रिकी करने पर उत्पाद विभाग ने लगाया 1.05 लाख का जुर्माना

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बोकारो उपायुक्त के निर्देश पर बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार ने 28 दिसंबर की देर शाम विदेशी शराब दुकान नया रोड फुसरो में ग्राहक बनकर औचक छापेमारी किया। जिसमें बीडीओ ने मूल्य से अधिक दर पर शराब बिक्री करते हुए पाया। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना उपायुक्त व उत्पाद विभाग को दे दिया। इसी आधार पर मंगलवार को उत्पाद विभाग बोकारो के सहायक आयुक्त ने नया रोड फुसरो स्थित दुकान फुसरो नगर परिषद क्षेत्र नंबर 02, अनुज्ञप्ति संख्या बीओके एफएल 032/2022-23 में मूल्य से अधिक दर पर शराब बेचे जाने पर एक लाख पांच हजार रूपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना झारखंड राज्य बेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) के द्वारा दिये गये (मानव बल प्रदाता एजेंसी) केएस मल्टी सविर्सेस प्राइवेट लिमिटेड को एक लाख रूपया और शराब दुकान के कर्मी पर पांच हजार रूपया लगाया गया है। बेरमो बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि उपायुक्त बोकारो के निर्देश पर नया रोड फुसरो के विदेशी शराब दुकान पर 28 दिसंबर की रात लगभग 08:30 बजे गये। जहां एक ग्राहक से पुछताछ करने पर पता चला की मूल्य से अधिक दर पर शराब बेची जा रही है। इसके बाद मैं स्वयं ग्राहक बनकर शराब खरीदने गये तो एमआरपी 670 रूपये वाली शराब को 700 रूपये हमसे मांगा की जा रही थी। इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गयी। उनके निर्देश पर उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त बोकारो ने (मानव बल प्रदाता एजेंसी) केएस मल्टी सविर्सेस प्राइवेट लिमिटेड को एक लाख रूपया और शराब दुकान के कर्मी पर पांच हजार रूपया जुर्माना लगाया गया, कहा कि किसी भी विदेश शराब दुकान में मूल्य से अधिक दर पर शराब बेचे जाने की सूचना मिलती है तो त्वरित कार्रवाई की जायेगी।

Related posts

अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दिया जाएगा दादासाहब फाल्के अवॉर्ड, भारतीय सिनेमा में दिया अहम योगदान

News Desk

आखिर महाकुम्भ भगदड़ में राजनीति कारण क्यों.. ? VHP ने की सपा नेता जया बच्चन की गिरफ्तारी की मांग…

Manisha Kumari

प्रखंड विकास पदाधिकारी अमृता सिंह के द्वारा पूर्वी टुंडी प्रखंड के रूपन पंचायत में चल रहे योजनाओं की जांच

Manisha Kumari

Leave a Comment