News Nation Bharat
झारखंडराज्य

पैदल यात्री/साइकिल चालक को काउंसलिंग कर सड़क सुरक्षा की महत्वपूर्ण बाते बताई गई एवम् ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाया गया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गिरिडीह : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिडीह शैलेश कुमार प्रियदर्शी के निर्देशानुसार पैदल यात्री/साइकिल चालक को काउंसलिंग कर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया। जैसे बाइक चलाने वक्त हेलमेट का प्रयोग ज़रूर करे, कभी भी नाबालिक को वाहन चलाने की अनुमति ना दे, कभी भी गति सीमा को पार ना करे, रोड पर कभी भी क्रोधित होकर वाहन का प्रयोग न करे, वाहन चलानें वक्त गतिसीमा से बाहर ना जाए, हिट एंड रन एवं गुड सेमिरिथन योजना के बारे में भी जागरूक किया और बताया गया की सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें। सभी लोगो से अनुरोध किया कि कभी भी दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को देखें तो निष्पक्ष होकर आगे बढ़कर दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को मदद करे या फिर नज़दीकी अस्पताल में पहुँचा कर गुड समरितन बने। सभी लोगो के बीच रोड सेफ्टी हैण्डबुक और रोड़ सेफ्टी पम्पलेट का भी वितरण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर दुगनो टोपनो, एमवीआई शुभम लाल सिंह, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधन मोहम्मद वाजिद हसन एवं ट्रैफिक पुलिस पुलिस से इमरान, मंडल, अजय उपस्थित रहे।

Related posts

कन्नौद थाना क्षेत्र में हो रहा है सागवान लकड़ियों का काला व्यापार, कुछ भ्रष्ट लोगों की मिलीभगत से इस काम को दिया जाता है अंजाम

Manisha Kumari

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मिले योगेंद्र महतो

Manisha Kumari

धनबाद सांसद ढूल्लू महतो से आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ झारखंड प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात किया

PRIYA SINGH

Leave a Comment