News Nation Bharat
झारखंडराज्य

भाजपा का सदस्यता अभियान

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रिपोर्ट : नित्यानंद मंडल

भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर मंगलवार को शंकरडीह काली मंदिर परिसर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ज्ञान रंजन सिन्हा के उपस्थिति में प्रखंड क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। बैठक में संगठन मजबूती लेकर विस्तृत चर्चा की गई और प्रखंड क्षेत्र के वैसे गांव जहां विधानसभा चुनाव के दौरान संगठन कमजोर दिखी को चिन्हित करते संगठन मजबूती एवं सदस्यता अभियान को तेज करते हुए अधिक से अधिक लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाने का निर्णय लिया गया। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ज्ञान रंजन सिन्हा ने कहा संगठन के कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर पूर्वी टुंडी में सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा करेंगें ।

इस निमित अगले दो दिन शक्ति केंद्र स्तर पर बैठक होगा। उक्त बैठक में शक्ति केंद्र के संयोजक, सह संयोजक, प्रभारी के अलावे बूथ अध्यक्ष, सचिव, मन की बात के प्रभारी, बीएलए 2 को भाग लेना है। बैठक में मुख्य रूप से फिरोज दत्ता, समीर साव, वासुदेव कुमार, जानकी रजक, संजय मंडल, शशीभूषण कुमार, बिजय दास, सुबल दत्ता, राजेन्द्र सिंन्हा आदि मौजूद थे।

Related posts

अम्बेदकर अकादमी विद्यालय में स्काउट्स एंड गाईड, कब्स व बुलबुल ट्रैनिंग कैम्प का आयोजन

Manisha Kumari

कुसतौर नया धौड़ा में श्री श्री 24 घण्टे अखण्ड हरिकीर्तन सम्पन्न

Manisha Kumari

मोहन यादव सरकार विधानसभा चुनाव में जनता से किए वादों से पीछे हटी : कमलनाथ

Manisha Kumari

Leave a Comment