News Nation Bharat
झारखंडराज्य

गर्भवती महिलाएं अब इन निजी अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों में भी निःशुल्क करा सकेंगी अल्ट्रासाउंड

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर झारखण्ड सरकार की सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क अल्ट्रासाउंड जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिले के विभिन्न निजी अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों के साथ एमओयू किया है। अब सदर अस्पताल के अलावा निम्न निजी क्लिनिकों के माध्यम से भी गर्भवती महिलाएं अल्ट्रासाउंड निःशुल्क करा सकती है। उनके जांच का भुगतान सीधे सदर अस्पताल बोकारो द्वारा निजी क्लिनिकों को किया जाएगा।

उपायुक्त ने निजी क्लिनिकों द्वारा अल्ट्रासाउंड करने में किसी तरह की आना-कानी करने एवं गर्भवती महिलाओं को परेशान करने की शिकायत प्राप्त होने पर कार्रवाई करने की बात कहीं है। उन्होंने क्लिनिक संचालकों को बेवजह गर्भवती महिलाओं एवं उनके परिजनों को परेशान नहीं करने की बात कहीं है।

सदर अस्पताल बोकारो के साथ निम्न निजी क्लिनिक/अस्पतालों के साथ निःशुल्क अल्ट्रासाउंड जांच (सेवा) के लिए एमओयू किया गया।

  • लाईफ लाईन अस्पताल, चास बोकारो – 8826277899
  • कल्याण डाग्नेसटिक एण्ड इमेजिंग सेन्टर, पेटरवार – 9503292309
  • एन०एम० मेमोरियल अस्पताल, होसिर, गोमिया – 7004564356
  • एण्डवास डायग्नोस्टिक सेन्टर, सिटी सेंटर, सेक्टर 04, बोकारो – 9525291414
  • न्युरो स्कैन डायग्नोस्टिक, फुसरो – 8407801001
  • डिजिटल डायग्नेस्टिक सेन्टर, सिटी सेंटर, सेक्टर 04, बोकारो – 9123159732
  • निरोग हेल्थ केयर सेन्टर, सेक्टर 04, बोकारो – 7004803532
  • भारत अल्ट्रासाउंड, नावाडीह बोकारो – 7004703770
  • माँ शारदे एडवांस अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर, गोमिया – 9503292309
  • माँ मनसा अस्पताल, जैनामोड़ – 8757101068
  • चेस्ट हॉस्पिटल (अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र) – 9431036328

Related posts

झारखंड के DGP अनुराग गुप्ता को पद से हटाये गये

Manisha Kumari

लोकसभा निर्वाचन में अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन व्यय के लिए अलग बैंक खाता खोलने के निर्देश जारी

Manisha Kumari

राष्ट्र नायक बीरा पासी के क्षतिग्रस्त स्मारक का हो पुनर्निर्माण

Manisha Kumari

Leave a Comment