News Nation Bharat
झारखंडराज्य

“पोषण भी, पढ़ाई भी” प्रशिक्षण का संचालन प्रखण्ड सभागार सरिया में किया गया

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गिरिडीह : जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप की अध्यक्षता में “पोषण भी, पढ़ाई भी” प्रशिक्षण का अंतिम दिन एवं समापन समारोह का आयोजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण में जिला स्तरीय टीम के द्वारा निरीक्षण भी किया गया। कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया गया कि वृद्धि निगरानी बच्चों का सही तरीके से कैसे किया जाय। जिसपर विस्तार से वजन मशीन, इन्फेले मीटर एवं स्टोडियोमीटर के माध्यम से बताया गया, साथ ही बच्चों के लिए कुल 04 अधिकार है।

1. जीने का अधिकार, 2. विकास का अधिकार, 3. सुरक्षा का अधिकार, 4. सहभागिता का अधिकार पर विस्तार पूर्वक बताया गया, साथ ही पोषण ट्रैकर में शत‌-प्रतिशत डाटा इंट्री करते हुए, लाभुकों का आधार सत्यापन, लाभुकों का मोबाईल नम्बर का सत्यापन और शत प्रतिशत कार्यों का इंट्री पर जोर देने के लिए कहा गया। मास्टर ट्रेनर्स के रूप में श्रीमती किरण प्रसाद, कुमारी अंजू, सुचिता वीणा सोरेन समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

Jharkhand Weather : सावधान! IMD ने झारखंड में 15 सितंबर तक जारी किया ऑरेंज अलर्ट, भारी बारिश और वज्रपात की आशंका

News Desk

गिरिडीह : मुखिया के फर्जी मोहर बनाकर सत्यापित किया गया वंशावली

News Desk

अब एम्स में ही बन जाएंगे दिव्यांग प्रमाणपत्र, 536 बच्चों को मिलेगा फायदा

Manisha Kumari

Leave a Comment