News Nation Bharat
झारखंडराज्य

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर उपायुक्त के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना के समीप जागरूकता अभियान चलाया गया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गिरिडीह : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर गिरिडीह जिले में व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना के समीप जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जहां आने जाने वाले लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डीएसपी सदर, मुफस्सिल थाना प्रभारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

इस दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने मीडिया बंधुओ को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान का उद्देश्य लोगों के बीच सड़क सुरक्षा और यातायात संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करानी है, जिससे जिले में हो रही दुर्घटना में कमी लाई जा सकें। इसके अलावा उन्होंने बताया कि बगैर हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले बाइक चालकों को रोककर सबसे पहले उन्हें यातायात नियमों के पालन करने की अपील की गई, इसके पश्चात ऐसे लोग जो बिना हेलमेट के सफर कर रहे थे, उनके बीच हेलमेट का वितरण करते हुए हेलमेट पहन कर ही वाहन चलाने का निर्देश दिया गया, साथ ही यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों को गुलाब का फूल और फूलों की माला पहनाकर और सड़क सुरक्षा नियमों के पंपलेट का वितरण कर एक बेहतर नागरिक बनने की अपील की गई। वहीं उपायुक्त ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अगर अपने घर से बाहर निकलता है तो सुरक्षित घर वापस आने की चिंता उनके परिवार के सदस्यों के बीच बनी रहती है, ऐसे में सभी सुरक्षित रहे इसका भी ध्यान रखने की आवश्यकता है। जिला प्रशासन के द्वारा घायलों की मदद करने वाले लोगों को पांच हजार रुपये नगद और गुड सेमेरिटन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाता है, पूर्व में कई लोगों को सम्मानित किया गया है। इसलिए आम लोगों से अपील है कि वे वाहन चलाने के दौरान खुद का और अन्य लोगों के भी सेहत का ध्यान रखे।

Related posts

गिरिडीह : गजवाकुरा में अवैध शराब भट्ठी को पुलिस ने किया नष्ट

News Desk

शहर के जाम से कुछ हद तक मिलेगी निजात, कलर कोडिंग के साथ चलेंगे ई रिक्शा

News Desk

रायबरेली : सितम्बर माह की ग्राम चौपाल के लिए अधिकारी नामित

News Desk

Leave a Comment