News Nation Bharat
उड़ीसाराज्य

हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी वर्षो से लेट आवागमन परंपरा को बरकरार रखते हुए बीते शुक्रवार को 7-8 घंटे विलंब से चली

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अमित कुमार मंदिलवार

हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी ट्रेन बीते शुक्रवार को इस सप्ताह मे सबसे ज्यादा घंटे लेट बड़बिल पहुंची। बड़बिल स्टेशन अपनै निर्धारित समय से 6:30घंटे लेट आई और वापसी मे हावड़ा जाते जाते 8 घंटे लेट हो गई। उक्त ट्रेन के लेट परिचालन के कारण दर्जनों यात्रियों को बस के माध्यम से टाटानगर जाते देखा गया। ज्ञात हो कि हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी ट्रेन डेढ़ वर्षो से लगातार घंटो घंटो विलंब से परिचालन कर रही है। झारखंड एवं ओडिशा लौहाचंल क्षेत्र के लाइफलाइन कहे जाने वालै हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी के लेट परिचालन के कारण इस क्षेत्र मे कार्यरत खादान एवं कलकारखानों के कर्मीयों को इस ट्रेन से विश्वास धीरे धीरे उठता जा रहा है और वे इस ट्रेन से बेहतर बस को मान रहे है और बस से यात्रा कर रहे है। क्षेत्रवासियों के अनुसार लौहाचंल क्षेत्रो से रेलवे विभाग करोड़ों रू.की कमाई कर रहा है। परंतु रेलवे विभाग द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। क्षेत्र के समाजिक कार्यकक्ताओ द्वारा रेल मंत्री, हावड़ा, चक्रघरपुर रेलमंडल अधिकारी को प्रतिदिन एक्स हैंडल पर टियुट कर समस्या से अवगत कराया गया परंतु समस्या जसकी तस है और रेलवे विभाग द्वारा यात्रीयों से पी एन आर नं. और मोबाइल नं. माँग कर कोरम पुरा किया जा रहा है।

Related posts

चोरी की 8 मोटरसाइकिलों के साथ चार शातिर चोरों का गैंग गिरफ्तार

PRIYA SINGH

सीएम योगी के गोरखपुर दौरे का आज दूसरा दिन, सीएम योगी होंगे कई कार्यक्रमों में शामिल

Manisha Kumari

श्री श्री 1008 शान्ति धाम न्यु गोल पहाड़ी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं पाँच दिवसीय रूद्र नारायण यज्ञ पूर्णाहुति के साथ संपन्न

Manisha Kumari

Leave a Comment