रायबरेली : रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को महाकुंभ की तैयारियों को लेकर रेलवे अपर महानिदेशक प्रकाश डी ने जीआरपी व आरपीएफ का निरीक्षण किया।प्रयागराज से बाई रोड चलकर एडीजी रायबरेली यहां पहुंचे थे। एडीजी ने बताया कि महाकुंभ मेला 2025 प्रारंभ हो चुका है। 45 दिन का धार्मिक जो समागम है। वह पूरे विश्व में सबसे बड़ा समागम है। इसकी जीआरपी ने भी अपनी तरफ से पूरी तैयारी की है। अभी मैं प्रयागराज से सफर करके आ रहा हूं, महाकुंभ में होने वाले अमृत स्नान ऑलरेडी 2 समाप्त हो चुके है। आने वाले 29 जनवरी को मौनी अमावस्या की हम लोग तैयारी कर रहे हैं। रायबरेली होते हुए लगभग 45 ट्रेन गुजरने की सूचना दी गई है। इस रेलवे स्टेशन पर पांच प्लेटफार्म है। जीआरपी का मुख्य काम है, कि आरपीएफ के साथ मिलक यात्रियों की सुविधा, आने जाने वालों की सुविधा और ट्रेन में जो अपराध घटित होती है। उसके ऊपर नियंत्रण करना है, तो मुझे कहने में अपार खुशी है कि पूरे उत्तर प्रदेश में और विशेष तौर पर इस इलाका में अपराध में हम अंकुश लगाए हुए हैं और यात्रियों को हमारी जो जीआरपी के कर्मचारी है। आगे बढ़कर उनको जो भी समस्या है। उसका समाधान भी करते हैं। पूरे उत्तर प्रदेश में 65 जीआरपी के थाना है। उन सभी थाना में हम लोगों ने रायबरेली में भी अतिरिक्त बल दिए हैं। महिला हेल्प डेस्क है। ताकि सफर करने वाले यात्रियों में जो महिलाएं हैं। उनको किसी प्रकार की कोई समस्या न हो उसके लिए तत्काल समाधान हो। पूरे प्रदेश में हम लोग प्रत्येक दिन 1500 रेल एस्कॉर्ट भेजते हैं। सभी एस्कॉर्ट में दो कर्मचारी होते हैं और हमारे सभी कर्मचारी बॉडी वन कैमरा और वायरलेस मोबाइल फोन के साथ लैस होते हैं। जितने भी जो ट्रेन जाती है, इसमें जीआरपी एवं कुछ ट्रेनों में आरपीएफ के एस्कॉर्ट मौजूद होते हैं। रायबरेली की जो अपराध नियंत्रण संतोष जनक हैं। इस निरीक्षण के दौरान मौके पर जीआरपी प्रभारी विनोद कुशवाहा, आरपीएफ प्रभारी आलोक मौर्य सहित अन्य कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।