News Nation Bharat
झारखंडराज्य

पांकी विधानसभा क्षेत्र में तेजी से हो रहा है विकास : प्रकाश मेहता

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

मेदिनीनगर : पांकी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से किया जा रहा है। सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पंहुचाने की दिशा में सार्थक पहल अपनाया जा रहा है। उक्त बातें पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता के जिला प्रतिनिधि प्रकाश मेहता ने कहीं। वे बुधवार को विधायक की अनुपस्थिति उनके निर्देश में पांकी के सगालीम में कलोलवा नाला पर पक्का डैम निर्माण के शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे। जिला प्रतिनिधि प्रकाश मेहता ने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का आधारशिला रखा। उन्होंने कहा कि कलोलवा नाला पर पक्का डैम निर्माण हो जाने से किसानों का इसका लाभ मिलेगा। पानी की लेयर बढ़ेगा। उन्होंने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्माण कार्य करने की नसीहत दी। कहा कि किसी भी कीमत में निर्माण कार्य में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पांकी विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता क्षेत्र के विकास के लिए दिन-रात कार्य कर रहे हैं। पक्का डैम निर्माण के अलावे कई प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है। निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। मौके पर जिला प्रतिनिधि प्रकाश मेहता, संतोष वर्मा, अभय कुमार, गोपाल प्रसाद यादव, कन्हाई सिंह, विधायक के मीडिया प्रभारी राकेश कुमार वर्मा उर्फ सोनू कुमार, अरुण कुमार समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Related posts

कन्नौद थाना क्षेत्र में हो रहा है सागवान लकड़ियों का काला व्यापार, कुछ भ्रष्ट लोगों की मिलीभगत से इस काम को दिया जाता है अंजाम

Manisha Kumari

वृक्षारोपणः एक बेटी-एक पौधा; पौधरोपण कर बेटी बचाओं-पर्यावरण बचाओ का दिया गया संदेश

Manisha Kumari

वाराणसी आने वाले किसी भी तीर्थ यात्री को रहने एवं भोजन की कोई समस्या नहीं होने दी जायेगी : रविन्द्र जायसवाल

Manisha Kumari

Leave a Comment