News Nation Bharat
क्राइममध्य प्रदेशराज्य

ग्वालियर में मर्डर : बदमाशों ने ऑफिस से बाहर बुलाकर सूदखोर को मारी गोली; हत्या के बाद लहराए हथियार

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

ब्यूरो रिपोर्ट

मध्य प्रदेश में खुलेआम गुंडागर्दी हो रही है। ग्वालियर में रविवार (2 फरवरी) की रात सनसनीखेज घटना हो गई। बदमाशों ने ऑफिस से बाहर बुलाकर सूदखोर के सिर में गोली मार दी।

मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए चले गए। घटना बंशीपुरा मुरार की है। पुलिस को आशंका है कि ब्याज के लेनदेन के चलते सूदखोर की हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच शुरू कर दी है। दावा है-जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।

जानिए पूरा मामला

गोरमी (भिंड ) निवासी दिनेश श्रीवास (40) ग्वालियर में उपनगर मुरार के बंशीपुरा हाथीखाना में किराए पर रहता था। दिनेश ब्याज पर रुपए देने का धंधा करता था। दिनेश का धंधा इतना चल गया था कि कुछ महीने पहले ही उसने ग्वालियर के डीडी नगर में मकान बना लिया था। बंशीपुरा में किराए के मकान में ऑफिस खोलकर ब्याज का कारोबार चलाता था।

शादी में गया था परिवार

दिनेश का पूरा परिवार रविवार को शादी समारोह में गया था। दिनेश रात 10 बजे के बाद जाने वाला था। दिनेश ऑफिस बंद करने की तैयारी कर रहा था। तभी दो से तीन युवक आए। दिनेश को ऑफिस से बाहर बुलाया और गोली मार दी। दिनेश वहीं गिर पड़ा। इसके बाद बदमाशों ने तीन गोलियां और मारीं। हत्या के बाद हमलावर हथियार लहराते हुए वहां से निकल गए।

जांच के बाद खुलेगा राज

फायरिंग की आवाज सुनकर घटना स्थल पर भीड़ जुट गई। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची। रात 11.15 बजे एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस को आशंका है कि ब्याज के लेनदेन के चलते सूदखोर की हत्या की गई है। शुरुआती जांच में हत्याकांड में प्रमोद उर्फ भूरा चौहान, देवेन्द्र उर्फ लल्लू किरार के नाम सामने आए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना कि जल्द ही हत्या करने वाले गिरफ्तार किए जाएंगे।

Related posts

पोस्टमार्टम हाउस में हो रही अवैध वशूली को लेकर मृतक के परिजनों ने किया हंगामा

Manisha Kumari

खरगोन के एकलव्य स्कूल में भिड़ीं प्राचार्य और लाइब्रेरियन, FIR तक पहुंचा मामला

Manisha Kumari

फुसरो : करगली बाजार में गणिनाथ जयंती धूमधाम से मनाई गई

News Desk

Leave a Comment