News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

बेटी को न्याय दिलाने के लिए बंजारा समाज एकजुट

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

बिहारीगढ थाना क्षेत्र के गांव टांडा मानसिंह में विगत दिनों बंजारा समाज की बेटी के साथ छेड़छाड़ के मामले को लेकर दलित युवक के खिलाफ कराई गई पुलिस कार्रवाई से आक्रोशित होकर दलित पक्ष की तरफ से बंजारा समाज के 11 युवकों के खिलाफ संगीन धाराओं में दर्ज किए गए मुकदमे से नाराज होकर बंजारा समाज के सैकड़ो लोग आज मंगलवार को बिहारीगढ़ थाने के बाहर इकट्ठे हुए। इस दौरान बंजारा समाज के पूर्व जिला पंचायत सदस्य बाबूराम राठौर, कमल सिंह राठौर, महिपाल सिंह राठौर, पूर्व प्रधान त्रिलोक चंद आदि ने अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान किया तो बिहारीगढ थाना पुलिस ने भीड़ को समझाने की बड़ी कोशिश की लेकिन भीड़ ने उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग रख दी।

अपराह्न करीब तीन बजे सीओ बेहट अभितेश सिंह भीड़ के बीच पहुंचे और उन्होंने पीड़ित लड़की सहित उसके परिजनों और गांव के जिम्मेदार लोगों से बात कर भरोसा दिया कि संगीन धाराओं में दर्ज मुकदमे की निष्पक्ष जांच कर पीड़ित पक्ष को न्याय दिया जाएगा तथा आरोपी के खिलाफ भी पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज होगा, तब जाकर धरना समाप्त हुआ इस दौरान सरदार निर्मल सिंह राठौर, टीहरा के प्रधान सुरेश राठौर, गणेशपुर के प्रधान चरण सिंह राठौर, रविन्द्र सिंह राठौर (मोनू) जगदीश सिंह, विनोद नायक, सरदार रामसिंह व रोहताश सिंह आदि ने बंजारा समाज की बेटी को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करने का ऐलान किया है। सभी लोगों में बेटियों की सुरक्षा को लेकर इस बात की चिंता नजर आई कि अगर इन्हें न्याय नहीं मिला तो बेटियों की सुरक्षा कैसे होगी। गुस्साए लोगों सहित महिलाओं की थाने के बाहर जबरदस्त भीड़ जमा थी, सभी लोग बंजारा समाज के युवकों के खिलाफ दर्ज मुकदमा निरस्त करने की मांग पर अडे रहे। कुछ लोग थाना पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई करने तथा पीड़ित लड़की के मामले में आरोपी को बचाने का आरोप भी लगा रहे थे।

Related posts

कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन ढोरी में पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य शैक्षिक गतिविधियों एवं कार्य कुशलता को बढ़ाने हेतु भोजन एवं पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

News Desk

ई लॉटरी के माध्यम से चार लाभार्थियों का हुआ चयन

News Desk

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का 71वाँ बलिदान दिवस मनाया गया

News Desk

Leave a Comment