News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

कॉलेज के सामने हाइवे पर यू टर्न की मांग कर रही छात्राएं राजीनीति की हुई शिकार, डिवाइडर लगाकर बंद कर दिया गया रास्ता

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली जिले के ऊंचाहार थानाक्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर चल रहे, हाईवे के निर्माण को लेकर, पंचसील पीजी महाविद्यालय की दर्जनों छात्राओं ने बुधवार को,डीएम ऑफिस पहुंचकर, बंद किए गए रास्ते को खोले जाने व महाविद्यालय के सामने के यूं टर्न बनाने की मांगकर रही, छात्राओ को नेताओं की आपसी रंजिश के चलते राजनीति का शिकार होना पड़ रहा है। यहां पीड़ित एक दर्जन से अधिक छात्राओं ने डीएम ऑफिस पहुंचकर ज्ञापन सौपा है और यू टर्न बनवाए जाने की मांग की गई है।

दरसल मामला रायबरेली जिले के ऊंचाहार थानाक्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज हाईवे स्थित अशोक नगर इटौरा बुजुर्ग गांव के पास का है। यहां हाईवे के किनारे पंचशील पीजी महाविद्यालय वर्षो से स्थित है। जिसमें हजारों बच्चे पढ़ते हैं और प्रशिक्षण ले रहे हैं। इन बच्चों की मुश्किलें उस वक्त बढ़ गई जब स्थानीय नेताओं की आपकी रंजिश और कलह के चलते उनके कॉलेज जाने के रास्ते में बड़ा सा डिवाइडर बना दिया गया और पुराने कॉलेज के रास्ते को बंद कर दिया गया, करीब 3 किलोमीटर दूर जाकर यू टर्न बनाया गया है। जिससे यहां पढ़ने वा ट्रेनिंग लेने वाले छात्र-छात्राओं को आने-जाने में काफी सुविधाओं का सामना करना पड़ता है। यही नहीं छात्रों को लगभग 3 किलोमीटर दूर से घूम कर कॉलेज आना पड़ता है। इस दौरान वहा गांव के घूमने वाले मनचले युवक छात्राओं से अभद्रता करते हैं । जिसको लेकर कई बार मामले की शिकायत महाविद्यालय के प्रबंधक के माध्यम से संबंधित शासन प्रशासन को की गई। यही नहीं बच्चों को डिवाइडर फांदकर कॉलेज के अंदर आना पड़ता है। जिसकी वजह से उनकी जान का खतरा भी बना रहता है। रोजाना की समस्याओं से तंग आकर महाविद्यालय के प्रबंधक बी एन मौर्य के साथ दर्जनों छात्रों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर,मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा है। छात्राओं ने बताया कि, वह शहर से बस के माध्यम से करीब 30 किलोमीटर का सफर करके कॉलेज पहुंचती है। उसके बाद उन्हें यू टर्न से 3 किलोमीटर फिर कॉलेज के आगे उतार दिया जाता है। उसके बाद से वहां से पैदल आना पड़ता है। जिसकी वजह से छेड़छाड़ जैसी घटनाएं घटित होती है। जिससे उनकी सुरक्षा,शिक्षा भी प्रभावित होती है। यही नहीं छात्राएं बस से उतरकर इससे पहले 2005 से कॉलेज के सामने उतारकर कॉलेज में प्रवेश करती थी। छात्राओं के साथ होने वाली अभद्रता से छात्र कॉलेज के आसपास होने से समस्या उसे पर पुलिस से शिकायत से आदि द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है। बनाए गए इंटरनेशनल हाईवे से छात्राओं का आना-जाना समानता सुरक्षित था, अब अचानक राजीनीति दबाव में बंद करने से 3 किलोमीटर दूर घूम कर आना पड़ता है। जिससे छात्राएं सुरक्षित नहीं है। विभिन्न कक्षाओं के छात्राओं ने यहां उपस्थित होकर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई किए जाने की मांग की और कहां है कि विद्यालय के सामने यू टर्न बनवाया जाए जिससे वह सुरक्षित महसूस कर सकें।

Related posts

पीड़िता कोतवाली ऊंचाहार में शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार

Manisha Kumari

बेरमो : 14 वर्षीय नाबालिक युवक के फांसी लगाकर की आत्महत्या, घटना के बाद इलाके में फैली सनसनी

News Desk

झांसी की घटना से जागे अग्निशमन विभाग ने आग से बचने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को बताए गए तरीके

Manisha Kumari

Leave a Comment