- हॉली स्पिरिट मिनिस्ट्री, राँची के अध्यक्ष एवं संस्थापक डॉ अनुराग मिंज सहित अन्य दो लोगों का पवित्र बिशप अभिषेक किया गया
रिपोर्ट : मोहन कुमार
रांची के तुपुदाना स्थित आयोजन वाटिका कार्यक्रम हॉल में पवित्र बिशप अभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हॉली स्पिरिट मिनिस्ट्री, रांची के अध्यक्ष एवं संस्थापक डॉ अनुराग मिंज सहित अन्य दो प्रभु यीशु के दास का पवित्र बिशप अभिषेक किया गया। जिनका बिशप पी. एन. पॉल के द्वारा अभिषेक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस मौके पर अन्य चर्चाँ के बिशप, पास्टर, राजनेताओं और बड़ी संख्या में मसीही विश्वासी के लोग शामिल हुए।

जिसमें अतिथि के रूप में JMM की पूर्व जिला अध्यक्ष अंशु लकड़ा, कांग्रेस की खूंटी जिला अध्यक्ष क्रिस्टीना बारला एवं JMM के केंद्रीय कमिटी सदस्य स्नेहलता कंडूलना UC. राँची की धर्मबहन सिस्टर रोसा, सिस्टर.पुनीता सहित कई राजनेता और बिशपगण उपस्थित थे, साथ ही हॉली स्पिरिट मिनिस्ट्री, राँची के सचिव पास्टर समीर कच्छप, कोषाध्यक्ष रेव्ह. एम. नागडूवार, पास्टर बिनीत तिर्की, पास्टर. नेहा मिंज, पास्टर. अंतरा मिंज, प्रीति मिंज, शिल्पा मिंज, रोजी कच्छप के अलावे अंजन गाड़ी एवं चर्च की युवा टीम, महिला टीम सहित सभी मसीही विश्वासी और ब्रांचेस चर्च के सभी पास्टर्स उपस्थित थे।