News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

रात्रि गस्त के दौरान चौकी इंचार्ज चमन सिंह की सड़क हादसे में मौत, 3 सिपाही घायल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली जिले के खीरों थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कानपुर हाइवे पर मंगलवार की रात को गस्त के दौरान पुलिस कर्मियों की गाड़ी अनियंत्रित होकर में पक्की दुकान में जा घुसी, जिसमें चौकी इंचार्ज समेत तीन सिपाही घायल हो गए थे। जिनको जिला अस्पताल लाया गया था, यहां इलाज के दौरान चौकी इंचार्ज की मौत हो गई और तीन सिपाहियों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

जानकारी अनुसार बता दें की खीरों थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगत ढाबा के पास मंगलवार की रात करीब 2 बजे गस्त के दौरान हुए दर्दनाक सड़क हादसे में जिले के खीरों थाना क्षेत्र के सेमरी पुलिस चौकी में तैनात, उप निरीक्षक चमन सिंह भदौरिया, जो उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के रहने वाले थे, 2019 में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनाती मिली थी, इसके बाद रायबरेली में पोस्टिंग हुई थी। सड़क हादसे में घायल होने के बाद इलाज के दौरान दरोगा की हुई दर्दनाक मौत वही तीन पुलिस कर्मी गंभीर रूप से हुए घायल हो गए हैं। घायलों को पहले इलाज के लिए सीएचसी लालगंज लाया गया, जहां चौकी इंचार्ज चमन सिंह की दर्दनाक मौत हो गई वहीं गंभीर हालत में तीनों पुलिसकर्मी जितेंद्र, उदय व सूर्यभान को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल सिपाहियों का भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

एसपी समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

सड़क दुर्घटना में मृत हुए चौकी इंचार्ज चमन सिंह भदोरिया के शव को रिजर्व पुलिस लाइन लाया गया,यहां पुलिस सम्मान के साथ सलामी देते हुए उसके शव को दरोगा के गृह जनपद बहराइच के लिए भेजा गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजीव कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर अमित सिंह सहित सैकड़ो पुलिस कर्मी मौजूद रहे और सभी की आंखें नम रही दरोगा की मौत से पुलिस विभाग शोककुल है।

Related posts

आचार संहिता को लेकर बीडीओ ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक

Manisha Kumari

कांग्रेस ने बोकारो जिला के विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रभारी व चुनाव सहप्रभारी नियुक्त किया

Manisha Kumari

जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश

Manisha Kumari

Leave a Comment