सुबह-सुबह हिली दिल्ली, कम तीव्रता के बावजूद इतने शक्तिशाली क्यों थे भूकंप के झटके?

दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार सुबह भूकंप के तेज झटकों से लोग घबरा गए। सुबह 5:36 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई। हल्की तीव्रता होने के बावजूद, लोगों को झटके काफी तेज महसूस हुए, जिससे कई लोग घरों से बाहर निकल आए।

दिल्ली में अक्सर छोटे-मोटे भूकंप आते रहते हैं, लेकिन इस बार के झटके कई लोगों को पहले से ज्यादा तेज लगे। विशेषज्ञों का कहना है कि इसका कारण भूकंप का केंद्र (एपिसेंटर) दिल्ली के अंदर ही होना था। जब भूकंप का केंद्र किसी शहर या घनी आबादी वाले क्षेत्र में होता है, तो इसके झटके ज्यादा शक्तिशाली महसूस होते हैं, भले ही इसकी तीव्रता कम हो।

सोमवार सुबह आया भूकंप दिल्ली के धौला कुआं के पास स्थित दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन क्षेत्र में केंद्रित था। भूकंप की गहराई करीब 5 किलोमीटर थी। विशेषज्ञों के मुताबिक, यह इलाका हर 2-3 साल में छोटे भूकंपों का अनुभव करता है, लेकिन इस बार झटके ज्यादा तेज महसूस किए गए।

Other Latest News

Leave a Comment