News Nation Bharat
झारखंडराज्य

दुग्दा गोलाइ के होटल संचालक सहदेव दास की सड़क दुर्घटना में मौत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रिपोर्ट : आनंद गिरि

दुग्दा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुग्दा गोलाइ मोड़ स्थित बंगाली होटल के संचालक 57 वर्षीय सहदेव दास की अछैबर टेंट हाउस के सामने सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सहदेव दास सोमवार की रात 10 बजे के करीब‌ अपना होटल बंद करके होंडा शाइन मोटर बाइक संख्या जेएच जीरो नाइन ए डब्लू सताइस तीस से घर की ओर जा रहा था, जो महज 100 मीटर की दूरी में ही यह घटना घटी। घटना की सूचना मिलते ही दुग्दा पुलिस ने तुरंत जख्मी सहदेव दास को डीवीसी अस्पताल चंद्रपुरा पहुंचाया। जहां से बेहतर इलाज के लिए बीजीएच भेजा गया, परंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक के शव को रात्रि में डीवीसी अस्पताल के मर्चरी रूम में रखवा दिया गया था। जिसे सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। यह दुर्घटना कैसे घटी दुग्दा पुलिस इसकी।जांच पड़ताल कर रही है।

Related posts

रायबरेली : दरोगा ने लड़की बरामद करके मांगे उसके पिता से ₹50000 रुपये

News Desk

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय मनाया गया गणतंत्र दिवस

Manisha Kumari

निपुण समागम 2024 के तहत प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षकों द्वारा निर्मित TLM का जिला स्तरीय मेला

News Desk

Leave a Comment