बोकारो में चल रहे बाल बाड़ी द्वारा बोकारो के पेटरवार प्रखंड अंतर्गत कोह पंचायत में पंचायत कोडिनेटर रीना देवी के नेतृत्व में शिक्षिका निशा देवी,पति नूना महतो ग्राम लेपो और शिक्षिका शिवानी देवी पति रामचंद्र बेदिया ग्राम कपशथान के घर पर बाल बाड़ी केंद्र का किया गया उदघाटन। जिसमें संचालिका रीना चौधरी ने बाल बाड़ी केंद्र में नामांकन पत्र दाखिल किए बच्चो को बाल बाड़ी के तरफ से मिलने वाली निशुल्क सुविधाओं को बाल बाड़ी शिक्षिका निशा देवी एव शिवानी देवी को समर्पित किया पठन पाठन के लिए बैग, यूनिफॉर्म, किताब, कॉपी, पेंसिल, चौक, स्लेट, रबड़ और खाने पीने के लिए बाल बाड़ी द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार खाने पीने का सामान दिया और कहा बाल बाड़ी केंद्र में पढ़ रहे सभी बच्चो के पढ़ाई का खर्च संस्था द्वारा दिया जायेगा।

जिसमें मुख्य तौर से मुखिया राजेंद्र रजवार, श्वेता लकरा, रोमा वर्मा, सोनिका देवी, आरती देवी, सपना कुमारी और ग्रामीण उपस्थित रहे।