News Nation Bharat
मध्य प्रदेशराज्य

इंदौर पुलिस मेन पूनीशेड : TI समेत 12 पुलिसकर्मियों को कमिश्नर ने दी अनोखी सजा, तीन दिन की ट्रेनिंग के बाद होगा ये टेस्ट, जानें ऐसा क्यों?

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : नासिफ खान

शहर के पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने पंढरीनाथ थाने का औचक निरीक्षण किया, जिसमें थाना प्रभारी सहित 15 पुलिसकर्मियों की कार्यशैली पर सवाल उठे।

निरीक्षण के दौरान जब पुलिस कमिश्नर ने स्टाफ से सवाल पूछे, तो कई पुलिसकर्मी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस पर कमिश्नर ने तीन दिन की ट्रेनिंग की सजा सुनाई।

क्या है पूरा मामला?

Indore Policemen Were Punished : पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने हाल ही में पंढरीनाथ थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने के पुलिसकर्मियों से कानून व्यवस्था, जांच प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सवाल किए। कई पुलिसकर्मी सही जवाब नहीं दे सके, जिससे कमिश्नर नाराज हुए और पूरे स्टाफ को ट्रेनिंग करने की सजा दी।

तीन दिन की ट्रेनिंग और टेस्ट

थाने के 15 पुलिसकर्मियों को तीन दिन तक डीसीपी ऑफिस में ट्रेनिंग दी जाएगी। इस ट्रेनिंग के दौरान उन्हें कानूनी प्रक्रियाएं, अपराध जांच, शिकायत निवारण और अनुशासन से जुड़े विषयों पर विशेष सत्र दिए जाएंगे। तीन दिन की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सभी पुलिसकर्मियों का टेस्ट भी लिया जाएगा। यह फैसला पुलिस बल की प्रभावशीलता और दक्षता बढ़ाने के लिए लिया गया। यह दिखाता है कि वरिष्ठ अधिकारी अब पुलिसकर्मियों की जवाबदेही को और सख्त बना रहे हैं। इससे थाने के स्टाफ की कार्यशैली में सुधार होगा और जनता को बेहतर सेवा मिल सकेगी।

Related posts

श्री श्री 108 श्री शतचंडी सह देवी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर की गई भुमि पूजन

Manisha Kumari

कड़ी टक्कर में पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी को मिली मात, बोलें मेरे साथ हुआ अन्याय

Manisha Kumari

सड़क दुर्घटना में कानीडीह के युवक की मौत, मुआवजा के लिए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

News Desk

Leave a Comment