रिपोर्ट : आयुष मौर्य
उत्कृष्ट मौर्य अशोक भईया जी ग्राम बिन्नवां पहुंचे, जहां उन्होंने पड़रिया तिराहा में हुए एक दुखद सड़क दुर्घटना में मारे गए 10 वर्षीय बालक के परिजनों से मिलकर शोक-संवेदना व्यक्त की। यह दुर्घटना कल शाम मिट्टी ढोने वाले डंफर के कारण हुई थी। जहां पर परिजनों से मिलकर शोक-संवेदना व्यक्त किया, साथ ही परिवारजनों को न्याय दिलाने की संवेदना भी प्रकट की। परिवारजनों का कहना है कि जिस डम्फर से उनके 10 वर्षीय बच्चे का एक्सीडेंट हुआ उसमें ना तो पीछे के नंबर प्लेट थी साथ ही साथ डंपर ओवरलोड भी बताया जा रहा है। परिवारजनों से वार्तालाप करने के बाद पता चला कि उनके 10 वर्षीय बच्चे का पेट के ऊपर का पूरा हिस्सा डंपर से कुचलना के बाद पूरी तरह से रोड में चिपक गया। परिवार जनों का कहना है कि आखिर कब तक ऐसी मनमानी चलती रहेगी डंपर वालों की ना ही पीछे की नंबर प्लेट होती हैं साथ-साथ उनके डंपर भी ओवरलोड चलते हैं आए दिन इन डंपरों की वजह से घटनाएं होती रहती हैं। परिवारजन ने भी अशोक मौर्य जी से न्याय नया दिलाने की गुहार लगाई साथ ही यह भी कहा कब तक नया मिलेगा।