News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बोकारो थर्मल : डीबीसी बोकारो थर्मल प्लांट में कार्य के दौरान दीवाल में दबने से 37 वर्षीय भोला सिंह की मौत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

डीबीसी बोकारो थर्मल प्लांट में कार्य के दौरान दीवाल में दबने से 37 वर्षीय भोला सिंह की मृत्यु हो गई। मृतक बोकारो थर्मल गोबिंदपुर का निवासी है। वही एक घायल मजदूर जिसका नाम 32 वर्षीय करण घासी पिता दिलीप घांसी जो बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जरवा बस्ती का रहने वाला है।

दोनों मजदूर प्लांट में कटिंग की कार्य कर रही राधा टी एम टी कंपनी के अधीन कार्य कर रहे थे। बताया जा रहा है कि घायल मजदूर का डीबीसी बोकारो थर्मल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बोकारो विजिएच रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह, पुलिस बल वा सीआईएसएफ़ के जवान प्लांट के मुख्य गेट के समक्ष पहुंचे हुए हैं। वही दूसरी ओर घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय जिप सदस्या शहजादी बानो, मुखिया संघ के अध्यक्ष चंद्रदेव घांसी, भरत यादव, श्रवण सिंह, सीमा देवी बालेश्वर यादव के अलावा काफी संख्या में स्थानीय महिला पुरुष सैकड़ों की संख्या में प्लांट गेट के समक्ष मुआवजा के सवाल पर अड़े हुए थे, समाचार भेजे जाने तक मृतक का शव प्लांट के अंदर ही था।

Related posts

लक्ष्य से अधिक कोयला उत्पादन होने पर ढोरी‌ खास मे जीएम ने दर्जनो कामगारो को किया सम्मानित

Manisha Kumari

आसनसोल के कलाकार ने श्रृंगार के जादू से रामलला को जीवंत कर दिया

Manisha Kumari

फर्जी फोन पे एप का इस्तेमाल कर दुकानदार से ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

PRIYA SINGH

Leave a Comment