News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

रायबरेली : सांसद राहुल गांधी ने जगतपुर में राना बेनी माधव सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सांसद राहुल गांधी ने जगतपुर में राना बेनी माधव सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके पश्चात राणा बेनी माधव इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले मीडिया पर अटैक करते हुए कहा की मीडिया हमारी मित्र नहीं मोदी जी की है। अडानी अंबानी की है। क्योंकि मीडिया को महंगाई नहीं दिखती है। बेरोजगारी नहीं दिखती, लेकिन अंबानी की शादी जरूर दिखती है।

राहुल गांधी ने कहा कि राना बेनी माधव जी, वीरा पासी जी जैसे सपूत संविधान को बचाने के लिए लड़ाई लड़े थे। लेकिन सरकार इसकी रक्षा नहीं कर पा रही है। संविधान की रक्षा के लिए कोई लडे या ना लड़ी लेकिन हम लड़ कर दिखाएंगे।

उन्होंने कहा कि इस बटे हुए देश में 90% लोगों ने मोहब्बत की दुकान खोली है। सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार देश को बांटने में लगी हुई है। एक भाई को दूसरे भाई से, एक वर्ग को दूसरे वर्ग से लड़ाने का काम यह सरकार कर रही है। लेकिन यह देश भाईचारे का, मोहब्बत का देश है। नफरतों का नहीं। यहां मोहब्बत की दुकान लोग खोल कर बैठे हैं।

यहां सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का है जिस पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। इस देश में सरकार अपने फायदे के लिए निजीकरण का काम कर रही है। यहां अडानी अंबानी के बच्चे सपने देख रहे हैं। लेकिन किसान का बच्चा नहीं तो इस तरह दो तरह का हिंदुस्तान नहीं होना चाहिए। बल्कि एक होना चाहिए। राहुल गांधी ने युवाओं की तरफ इशारा करते हुए कहा आपका खून के अंदर हमारी विचारधारा है। आप लोग संविधान के लिए देश के लिए लड़ते रहिए।

अंत में राहुल गांधी ने कहा रायबरेली देश का पहला संसदीय क्षेत्र है जहां दो-दो सांसद है एक में तो दूसरा प्रियंका उसे भी मैं कभी-कभी बुलाऊंगा। वह जब वायनाड बुलाती है तो मैं वहां जरूर जाता हूं।

इससे पहले राहुल गांधी यहाँ अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे तो उनके तेवर चुनावी नज़र आये। उन्होंने यहाँ पहुँचने से पहले जहाँ चूरूआ में हनुमान जी के दर्शन किये वहीं बछरावा में उन्होंने सभा कर कार्यकर्ताओं में जोश भरा। यहाँ से राहुल गांधी मूल भारतीय छात्रावास पहुँचे जहाँ दलित छात्रों से संवाद के दौरान प्रदेश में भाजपा को शिकस्त न दे पाने की टीस ज़ुबा पर आ गई।

यहाँ उन्होंने मायावती कों लेकर किये गये एक छात्र के सवाल का जवाब देते हुए कहा यह बताओ कि मायावती अब चुनाव ठीक से क्यों नहीं लड़ रही हैं। पहले वह हमारी तरह भाजपा के विरोध में चुनाव लड़ती थीं लेकिन अब वह भाजपा की बी टीम की तरह लड़ रही हैं। हम चाहते थे कि सपा बसपा और कांग्रेस मिल कर भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़े। हम तीनों साथ आ जायें तो भाजपा को हरा सकते हैं। राहुल गांधी यहाँ से उत्तरपारा पहुंचे जहाँ महिलाओं से संवाद किया।

Related posts

निर्दलीय प्रत्याशी डॉ उषा सिंह ने प्रचार वाहन को किया रवाना

Manisha Kumari

तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की हुई मौत

Manisha Kumari

चौकी इंचार्ज की लचर कार्यशैली से बेखौफ चोरों के हौसले बुलंद, घर के बाहर खड़ी स्कूटी किया पार, घटना CCTV में कैद

News Desk

Leave a Comment