News Nation Bharat
झारखंडराज्य

अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट में कुल 24 आउटसोर्सिंग कर्मी हड़ताल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के द्वारा मानदेय, इ पी एफ, इ एस आई का भुगतान की मांग को लेकर मंगलवार 18 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए हैं। जिसमें अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट में कुल 24 आउटसोर्सिंग कर्मी हड़ताल पर मौजूद थे। इस बारे में उपस्थित हड़ताल पर गए कर्मियों ने बताया कि हमलोगों का वेतन भुगतान पिछले लगभग 7/8 महीने से नहीं मिला है। जिसे लेकर हम सभी ने कई बार वरीय अधिकारियों को भी जानकारी दी, मगर इस पर कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। जिसे लेकर बोकारो जिला अंतर्गत सभी स्वास्थ्य संस्थान में हड़ताल में जाने से पहले इसकी जानकारी भी दी जा चुकी है कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं हो रहा है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब है। मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है तब आवेदन देने के बाद आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट के गेट पर सभी आउटसोर्सिंग कर्मी हड़ताल पर थे। अस्पताल में जा रहे लोगों से अपनी स्थिति बता कर उनसे सहयोग की मांग की। जिनसे उन्हें सहयोग मिला और अस्पताल जा रहे मरीज बिना डॉ को दिखाए हुए वापस लौट गए। इस मौके पर उपस्थित आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पुरी नहीं होगी तब तक वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट के डा शंभू कुमार ने बताया कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से अस्पताल में काम करने वालों की संख्या में कमी हुई है, जिससे परेशानी हो रही है। इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गई है। हड़ताल पर राजेश कुमार यादव, शिव कुमार यादव, चंदन कुमार, गोविन्द सिंह, प्रमाणन प्रसाद, तनवीर, संजय महतो, संजय कुमार शर्मा, रवि देवी, अनीता देवी सहित 24 आउटसोर्सिंग कर्मी हड़ताल पर मौजूद थे।

Related posts

रायबरेली नेत्र चिकित्सालय के संस्थापक डॉ अनुज कुशवाहा गरीबों,बेसहारों का आंखे देकर बन रहे सहारा

Manisha Kumari

बोकारो थर्मल प्लांट कैटिंन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Manisha Kumari

अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के लिए जारी किए आवश्यक निर्देश, दिया बयान

News Desk

Leave a Comment