रिपोर्ट : अविनाश कुमार
बेरमो थाना क्षेत्र के बालूबैंकर, सिंगारबेडा निवासी दिलिप कुमार राम ने अपने भतीजे विशाल कुमार भारती उर्फ विक्की (30 वर्षीय) जो लगभग आठ दिनो से लापता है। पीड़ित दिलिप कुमार राम ने अपने भतीजे की गुमशुदगी को लेकर बेरमो थाना में आवेदन दी एवं खोजबीन करने की गुहार लगायी है। आवेदन में जिक्र किया है कि ग्यारह मार्च को दोपहर लगभग 3.45 बजे घर से निकला था जो अभी तक घर वापस नहीं आया है। सभी परिजनो सहीत कई जगहो में काफी खोजबीन की, थक हार कर थाना में आवेदन दिया. कहा कि विशाल कुमार भारती उर्फ विक्की का मानसिक संतुलन सही नही है। आवेदन में गुहार लगाया गया है कि भतीजे को तलाश करने की कृपा की जाए। जिन किसी को इस युवक के बारे में जानकारी मिले तो मोबाइल नंबर 6299003421, 8340670188 पर संपर्क करें।